Noida News: नोएडा पुलिस पर फिर उठे सवाल, छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई न होने पर युवती ने सोशल मीडिया पर सुनाई अपनी व्यथा, जानिए पूरा मामला
इस संबंध में थाना सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि युवती ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो डाला है। शनिवार को युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
नोएडा, रफ़्तार टुडे। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि बारिश में नहाते समय दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया और अन्य दो युवतियों को आते देखा, तो आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस से शिकायत करने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़िता ने मजबूर होकर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपनी व्यथा शेयर की।
पूरा घटनाक्रम
युवती सेक्टर-48 स्थित एक सोसाइटी में रहती है। उसने सोशल मीडिया पर 1 मिनट 27 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि बारिश के दौरान वह सेक्टर-48 के पार्क में नहा रही थी। इसी दौरान दो युवक वहां आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब उसने विरोध किया और पार्क में दो अन्य युवतियों को आते देखा, तो आरोपी वहां से भाग गए। पीड़िता का कहना है कि उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उसे मजबूरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा।
पुलिस का बयान
इस संबंध में थाना सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि युवती ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो डाला है। शनिवार को युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
#NoidaPolice #HarassmentCase #JusticeForVictim #NoActionTaken #SocialMediaComplaint #RaftarToday
#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें