देशप्रदेश

No significant effect in pollution level after rain, Faridabad remained in top ten cities | बारिश के बाद भी नहीं हुआ कोई खास सुधार, TOP-10 शहरों में रहा फरीदाबाद

फरीदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
21 विभागाों की जिम्मेदारी तय होने के बाद भी विभाग हरकत में नहीं आए। - Dainik Bhaskar

21 विभागाों की जिम्मेदारी तय होने के बाद भी विभाग हरकत में नहीं आए।

रविवार को मौसम मेहरबान हो गया। शहर में करीब 45 मिनट तक हल्की बारिश भी हुई लेकिन प्रदूषण स्तर में कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। फरीदाबाद देश के टाॅप टेन शहरों में रहा। यहां का शाम छह बजे तक एक्यूआई 304 दर्ज किया गया। जबकि बल्लभगढ़ का 234। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रीजनल अधिकारी स्मिता कनोडिया का कहना है कि बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में 24 घंटे तक का वक्त लगता है। हैरानी की बात ये है कि बोर्ड द्वारा 21 विभागाों की जिम्मेदारी तय होने के बाद भी विभाग हरकत में नहीं आए। अधिकारी और कर्मचारी छुट्टियां बिताने में लगे हैं और प्रदूषण के कारण शहर के लोगों का दम घुटने लगा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को बारिश होने के बाद शाम छह बजे देश का सबसे प्रदूषित शहर राजस्थान का भिवाड़ी(350) शहर रहा। दूसरे नंबर पर पानीपत(342), तीसरे पर गुड़गांव(324), चौथे पर मानेसर(311) और यूपी का बागपत (311) तथा पांचवें नंबर पर एक्यूआई 304 के साथ पांचवें नंबर पर रहा। बोर्ड ने जिन सरकारी विभागों को जिम्मेदारी प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाई है वह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद भी हरकत में नहीं आए हैं। ऐसे में शहर का प्रदूषण स्तर कैसे नियंत्रित होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button