Uncategorized

Ghaziabad News: लापरवाही पर लगी लगाम, उपभोक्ताओं की शिकायत से जागा विद्युत विभाग, हजारों के गलत बिजली बिल हुए ठीक

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। गाजियाबाद में विद्युत वितरण खंड की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे उपभोक्ताओं ने आखिरकार अपनी आवाज़ बुलंद की, जिसका असर देखने को मिला। तीन महीने से परेशान उपभोक्ताओं ने जब एसडीओ कार्यालय पर गलत बिजली बिलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तो विभाग की नींद खुली और त्वरित कार्रवाई शुरू हुई। गुलमोहर एन्क्लेव की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी और सुरेंद्र सिंह राजपूत जैसे कई उपभोक्ताओं को 30,000 से 84,000 रुपये तक के गलत बिल मिले थे, जिन्हें देख सभी हैरान रह गए।

उपभोक्ताओं ने विभाग पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद विद्युत विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी गलत बिलों को संशोधित किया और उपभोक्ताओं को सही बिल जारी किए गए। संशोधित बिल पाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली और बिना देर किए अपने बिल जमा कर दिए। इस कदम के लिए उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, लेकिन साथ ही यह उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

बिजली बिलों की गड़बड़ी पर जागा विभाग, राहत की सांस ले रहे उपभोक्ता

UPPCL #RaftarToday #Ghaziabad #BijliBill #विद्युतविभाग #Ghaziabad News #News

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button