Greater Noida Reel News,: रीलबाजों का आतंक जारी, खुद को ‘कमिश्नर’ बताकर पुलिस को दे रहे चुनौती!
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा में रीलबाजों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के बाद अब बीटा-2 थाना परिसर में एक रीलबाज ने कानून को ताक पर रखते हुए वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रीलबाज खुद को ‘कमिश्नर’ बता रहा है और पुलिस को सीधी चुनौती दे रहा है। ऐसा लगता है कि तमाम कोशिशों और चालान के बावजूद, पुलिस इन रीलबाजों पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है।
पुलिस को सीधी चुनौती, चौकियां पुलिस की, कमिश्नर हम!
कुछ समय पहले नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक ने थाने में जाने के बाद वापसी के दौरान रील बनाई थी। पुलिस ने उस युवक पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया था। लेकिन अब, बीटा-2 थाना परिसर में भी ठीक वैसी ही एक घटना सामने आई है। इस बार रीलबाज ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कार पर काली फिल्म का इस्तेमाल किया और खुलेआम पुलिस को चुनौती दी। रील के बैकग्राउंड में डायलॉग है, “पुलिस चौकी के हिसाब से शहर बांट रहे हो सुल्तान… चौकियां चाहे पुलिस की हों, शहर के कमिश्नर तो हम ही लोग हैं।”
कानून की धज्जियां उड़ाता रीलबाज, पुलिस नाकाम
वायरल वीडियो की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी भी नजर आता है, जो पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है। यह साफ दर्शाता है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस तमाम कोशिशों के बाद भी रीलबाजों पर लगाम लगाने में नाकामयाब हो रही है। यह घटना कानून व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है, और पुलिस को इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
#GreaterNoidaNews #NoidaNews #ViralReel #Reelbazi #PoliceChallenge #Beta2PoliceStation #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)