ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। सिलारपुर ग्राम के पुराने रास्ते को बंद करने की योजना के विरोध में ग्रामवासी 16 तारीख से सिलारपुर अंडरपास के नीचे धरने पर बैठे हुए हैं। इस धरने को भारतीय किसान यूनियन का भी समर्थन मिल चुका है। भारतीय किसान यूनियन की अध्यक्षता बाबा राजाराम कर रहे हैं, जबकि संचालक के रूप में सुभाष वर्मा ने कमान संभाली है।
ग्रामवासी इस बात से नाराज हैं कि दनकौर से सलारपुर गांव के लिए जाने वाला पुराना रास्ता, जिसे वे वर्षों से इस्तेमाल कर रहे हैं, प्राधिकरण द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर बंद किया जा रहा है। उनका मानना है कि यह रास्ता उनके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इसे बंद करने से गांव के लोगों की दिनचर्या और संपर्क सुविधाएं प्रभावित होंगी।
इस विरोध प्रदर्शन में धर्मपाल प्रधान, अर्जुन प्रधान, उदयवीर, रणवीर, कन्हैया भगत जी, महावीर, सतपाल, तेज सिंह, नथी, सुनील सुदेश कसाना, मांगू मास्टर जी, मंगत जी, हीरालाल, महिपाल, चंद्रपाल, निरंजन, ललित कसाना, टीटू नगर, राम रतन ठेकेदार, धर्मराज ठेकेदार, सुनील, लीलू, भगवान सिंह, रामवीर, सुरेश, महेश, गोपी, राजू मिस्त्री, सलीम मिस्त्री, विशंभर ठाकुर, जीत नाथ, ब्रह्मपाल भाटी, अमरपाल, मोहर सिंह, रामवीर, जितेंद्र, नरेंद्र, ईश्वर, उदयवीर, सुभाष समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामवासियों ने प्राधिकरण से अपील की है कि वह उनके पुराने रास्ते को न बंद करे और उनकी आवाज को सुने।
#GreaterNoidaNews #SalarpurProtest #BKU #VillageRights
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)