Greater Noida BKU News, बिजली विभाग के अधिकारियों, के साथ भारतीय किसान यूनियन की सफल बैठक, 21 तारीख की महापंचायत स्थगित
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। आज, 19 अगस्त 2024, सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एडीएम भूमि अधिग्रहण श्री बच्चू सिंह और एडिशनल डीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र ने की। बैठक में यूपीपीसीएल गौतमबुद्धनगर के मुख्य अभियंता, अपर मुख्य अभियंता, सभी अधिशासी अभियंता, एसडीओ, और जेई उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि कई किसानों को अत्यधिक बिजली बिल आ रहे हैं, जोकि गलत रीडिंग के कारण है। इसके अलावा, उन्होंने मांग की कि पुराने कनेक्शनों के नाम ट्रांसफर के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाए और जिन किसानों पर चोरी के गलत मुकदमे लगाए गए हैं, उन्हें तुरंत खत्म किया जाए। जिलाध्यक्ष रोबिन नागर ने कहा कि जिन किसानों ने बिजली के बिल नहीं भरे हैं, उनके ब्याज और पेनल्टी को माफ किया जाए, और जर्जर तारों को बदलने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, उन्होंने नलकूपों पर मीटर न लगाने की भी मांग की।
मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें नोट किया। कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया गया।
इस सफल बैठक के बाद, अधिकारियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए 21 तारीख को प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश संरक्षक सुबेराम मास्टर, धनीराम मास्टर, एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर, मंडल महासचिव अनित कसाना, एनसीआर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश धर्मपाल जाटव, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लाला यादव, युवा जिलाध्यक्ष ललित चौहान, सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा, जेवर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर, गजेंद्र नेताजी, भगत सिंह प्रधान तुगलपुर, राजेंद्र चेची, खादर नेता अमित डेढ़ा, बेली भाटी, महेश खटाना, योगेश भाटी, संजू चौधरी, अमित भाटी, अविनाश जलपुरा, सरदार अमरजीत नलगड़ा, हसरत प्रधान, गुलफाम नेता, नीरज रन्हेरा, परदीप दादूपुर, राकेश राजपुर, अरविंद लोहिया, सुभाष सिलारपुर आदि सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
#BKU #ElectricityIssues #FarmersMeeting #GreaterNoidaNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)