दादरी, रफ़्तार टुडे। कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व भव्य और उत्सवपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल का प्रांगण एक धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का केन्द्र बना, जहां बच्चों ने अपने रंगीन वेशभूषा और मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण के वेश में स्कूल पहुंचे, जो इस पर्व की गरिमा को और भी बढ़ा रहे थे। बच्चों के कृष्ण-राधा रूप को देखते ही, स्कूल के असेम्बली हॉल में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी बच्चों को चंदन टीका लगाया, माखन मिश्री खिलाई और आरती की। इस धार्मिक उत्सव में सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने राधा और कृष्ण के रूप में सजे बच्चों पर पुष्प वर्षा की।
माधव नामक छात्र ने वासुदेव का रूप धारण करके श्री कृष्ण को जेल से सुरक्षित बाहर निकालने का अभिनय किया, जबकि रुद्रांश ने कृष्ण के परम मित्र सुदामा का किरदार निभाया। छोटे बच्चों ने कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन अपनी अदाकारी के माध्यम से किया, जो दर्शकों के दिलों को छूने वाला था।
द्रोणाचार्य हाउस की इंचार्ज आरती शर्मा ने अपने सहयोगियों रेखा शर्मा, पवनेश, शालिनी, नवनीत, तनुजा, नीतू शिशोदिया, शीतल वर्मा, चंचल चंदेल और तरुण रोशा के साथ मिलकर इस भव्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
इस उत्सव की रंगीन और धार्मिक झलक ने स्कूल के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं और बच्चों को एकजुट होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की खुशी मनाने का अनोखा अनुभव प्रदान किया।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)