दादरीताजातरीन

Dadri Rotary Club News : दांतो की देखभाल पर जागरूकता, रोटरी क्लब दादरी ने ‘दन्त जाँच शिविर’ में 38 व्यक्तियों को दी विशेषज्ञ सलाह, जंक फूड से बचने की अपील

रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष रो. उमेश शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि जंक फूड के बढ़ते सेवन और अनियमित खान-पान की वजह से दांतो के रोगों में इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग को जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ दांतों के लिए जंक फूड से दूरी बनाएं और नियमित रूप से दांतों की देखभाल करें।

दादरी, रफ़्तार टुडे। आधुनिक जीवनशैली और खान-पान की बदलती आदतों के कारण दांतों से जुड़ी समस्याओं का बढ़ना अब एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब दादरी ने जीटी रोड स्थित मधु मोहन डेंटल क्लीनिक पर एक विशेष ‘दन्त जाँच शिविर’ का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 38 व्यक्तियों के दांतों की विशेषज्ञ जाँच की गई और उन्हें आवश्यक सलाह एवं उपचार प्रदान किया गया।

रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष रो. उमेश शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि जंक फूड के बढ़ते सेवन और अनियमित खान-पान की वजह से दांतो के रोगों में इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग को जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ दांतों के लिए जंक फूड से दूरी बनाएं और नियमित रूप से दांतों की देखभाल करें।

शिविर के दौरान दन्त चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. रोहित शर्मा और उनकी टीम ने मरीजों के दांतो की जाँच की और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव रो. डॉ. आर. पी. शर्मा, रो. दिवाकर भारद्वाज, रो. डॉ. प्रवीन गोयल, रो. विकास, विनय गर्ग, रो. अखिल, सौरभ, और डॉ. संजीव शर्मा सहित अन्य रोटेरियन भी मौजूद रहे।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग: #Noida #RaftarToday #RotaryClub #GreaterNoida #Dadri #RotaryClubDadri #RotarianUmeshsharma #DadriNews

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button