GautamBudha BJP News: जनपद गौतम बुद्ध नगर में पोषण जागरूकता की धूम, सातवें पोषण माह का जोरदार आगाज, महिलाओं और बच्चों के लिए नई उम्मीद, MLC श्रीचन्द्र शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से इस महत्त्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ किया, जिसका सजीव प्रसारण गौतम बुद्ध नगर में भी देखा गया। इस मौके पर श्रीचन्द्र शर्मा ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया, जिससे पोषण माह के संदेश को और बल मिला।
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। जनपद गौतम बुद्ध नगर में “सातवें पोषण माह” का आगाज कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य तरीके से हुआ, जहां माननीय विधान परिषद सदस्य श्री चन्द्र शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेशभर में चल रहे पोषण अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को पोषण के महत्व पर जागरूक करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ से हुआ शुभारंभ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से इस महत्त्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ किया, जिसका सजीव प्रसारण गौतम बुद्ध नगर में भी देखा गया। इस मौके पर श्रीचन्द्र शर्मा ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया, जिससे पोषण माह के संदेश को और बल मिला।
कार्यक्रम का मकसद और गतिविधियां MLC श्री श्रीचंद शर्मा ने कहा किगौतम बुद्ध नगर में आयोजित पोषण माह का उद्देश्य कुपोषण को जड़ से मिटाना और लोगों में सही पोषण की जानकारी फैलाना है। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए कार्यशालाएं, एनीमिया को खत्म करने के लिए अभियान, हाट बाजार में जागरूकता कार्यक्रम, और नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
सभी वर्गों से मिली सराहना और समर्थन:
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लिया। सबने पोषण के इस महाअभियान की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए।
अंत में, एक संकल्प:
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जहां सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। गौतम बुद्ध नगर में पोषण माह के इस जोश और उत्साह ने प्रदेशभर में एक नई लहर पैदा की है, जो निश्चित रूप से पोषण के प्रति लोगों की जागरूकता को बढ़ाएगी।
हैशटैग्स: PaushtikBharat #NutritionAwareness #PoshanMah2024 #GautamBuddhNagar #RaftarToday #HealthAndWellness #SwasthBharat #NutritionForAll #GautamBuddhNagarNews #PoshanAbhiyan #UPGovernment #KnowledgePark3 #GreaterNoida #PublicHealth #Anganwadi #HealthyLiving #ChildNutrition #WomenEmpowerment #CommunityHealth #AnemiaFreeIndia
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)