Greater Noida West Eros News : इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ निवासियों का धरना-प्रदर्शन, 7 वर्षों की समस्याओं पर नहीं हो रहा समाधान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 8 सितम्बर 2024, रफ्तार टुडे।
सेक्टर-2 स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के निवासियों ने आज बिल्डर मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि पिछले 7 वर्षों से सोसाइटी में कई समस्याएँ बनी हुई हैं, लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई समाधान नहीं किया जा रहा। सोसाइटी की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुँच चुकी है, बेसमेंट में लीकेज की समस्या लगातार बनी हुई है, और अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है। बेसमेंट के एग्जॉस्ट डक्ट गल चुके हैं, और लिफ्ट की स्थिति भी दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि बिल्डर के जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता के कारण सोसाइटी में यह स्थिति उत्पन्न हुई है। दीपांकर कुमार ने बताया कि दीपक गुप्ता ने एओए के साथ 27 सूत्रीय कार्यों पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन 18 महीने बीत जाने के बाद भी इन कार्यों में से एक भी पूरा नहीं हुआ है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि बाहरी दीवारों की मरम्मत और पेंटिंग अब तक नहीं की गई है, और उन्हें लगातार विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
नए मेंटेनेंस एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया के बावजूद, सोसाइटी में कोई सुधार नहीं हो पाया है। टेंडर के अनुसार नई मेंटेनेंस एजेंसी का चयन हुआ था, लेकिन अभी भी मेंटेनेंस चार्ज को लेकर विवाद बना हुआ है। एओए अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार, 29 जुलाई 2024 को हैंडओवर और टेकओवर के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन बिल्डर ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। इसके बजाय, जीएम दीपक गुप्ता ने लिखित में कहा है कि उन्हें मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने होंगे।
एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार का कहना है कि इरोज ग्रुप सोसाइटी के निवासियों का शोषण कर रहा है, और उन्हें समय पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही। निवासियों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि वे लगातार खराब सुविधाओं और मेंटेनेंस से जूझ रहे हैं, जबकि बिल्डर कोई समाधान नहीं दे रहा।
आज के धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भागीरथ, दुर्गेश खंडेलवाल, बीरेंद्र सिंह चौहान, जगजीवन राम, पंकज झा, प्रेम पटेल, रितेश सिंह, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सुधीर सिन्हा, राजर्षि, यशपाल सिंह भंडारी, पंकज पाठक, विशाल मेहता, राकेश झा, गोविन्द झा सहित कई अन्य निवासियों ने हिस्सा लिया। एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार और उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा भी प्रदर्शन में सम्मिलित थे।
हैशटैग्स: ErosSampoornaProtest #GreaterNoidaWest #ResidentIssues #BuilderNegligence #RaftarToday #MaintenanceProblems #FlatOwnersRights #UPApartmentAct #ResidentsVsBuilder #NoidaNews #ErosGroup
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)