UP EX CM Mayavati News: राहुल गांधी के आरक्षण बयान पर मायावती का पलटवार: आदिवासी, दलित और OBC की भागीदारी का सवाल उठाया
दिल्ली, रफ़्तार टुडे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया आरक्षण संबंधी बयान पर कड़ा विरोध जताया है। राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।
‘कांग्रेस की नीयत पर सवाल’
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। उन्होंने लिखा, “काफी लंबे समय तक केंद्र की सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को सही तरीके से लागू नहीं किया। अब ये पार्टी जातीय जनगणना की आड़ में सत्ता में लौटने के सपने देख रही है, लेकिन इनके इस नाटक से सावधान रहने की जरूरत है।”
राहुल गांधी का बयान: आरक्षण तब खत्म करेंगे जब निष्पक्षता होगी
राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी जब देश में पूरी निष्पक्षता होगी। उन्होंने कहा, “आज के समय में आदिवासी, दलित, और ओबीसी को उनके हक की भागीदारी नहीं मिल रही है। जब आप आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि आदिवासी को 100 रुपये में से 10 पैसे, दलितों को 5 रुपये, और ओबीसी को भी उतनी ही राशि मिलती है। वास्तविकता यह है कि उन्हें समान अवसर नहीं मिलते।”
‘शीर्ष 200 में सिर्फ एक ओबीसी?’
राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा था कि देश के 200 प्रमुख बिजनेस लीडरों की सूची देखिए और उसमें आदिवासी, दलित या ओबीसी का नाम ढूंढिए। उन्होंने दावा किया कि शीर्ष 200 में से केवल एक ही ओबीसी नाम है, जो सामाजिक न्याय की गंभीर कमी को दर्शाता है।
मायावती का पलटवार: ‘कांग्रेस का षड्यंत्र’
मायावती ने राहुल गांधी के इस बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी ने अपने लंबे शासनकाल के दौरान ओबीसी और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए कुछ ठोस नहीं किया। अब जातीय जनगणना की आड़ में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन देश के बहुसंख्यक समाज को इनके इस राजनीतिक नाटक से सतर्क रहना चाहिए।”
आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में आरक्षण पर बयानबाजी
राहुल गांधी और मायावती के इस बयानबाजी को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। सामाजिक न्याय और आरक्षण जैसे मुद्दे एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। मायावती ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बसपा इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी और वह समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेगी।
RahulGandhi #Mayawati #ReservationDebate #OBC #Dalit #Adiwasi #SocialJustice #Congress #BSP #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।