ग्रेटर नोएडाजेवरशिक्षा

Jewar News : सतीश पीलवान बने विकास खंड दनकौर के ब्लॉक अध्यक्ष, शिक्षकों और रिश्तेदारों ने किया जोरदार स्वागत

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। सतीश पीलवान को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की विकास खंड दनकौर इकाई का निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। उनके इस चयन से न केवल शिक्षकों में बल्कि उनके रिश्तेदारों और स्थानीय निवासियों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है। सतीश पीलवान की मृदुभाषी, ईमानदार और संघर्षशील छवि के चलते उन्हें यह पद मिला है, जिसमें उन्होंने सभी शिक्षकों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष का वादा किया है।

निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सतीश पीलवान

सतीश पीलवान के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के मौके पर विकास खंड दनकौर के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। सतीश पीलवान की निष्ठावान और कर्मठ अध्यापक की छवि ने उन्हें इस पद के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचित किया। पीलवान ने अपने चुनाव के बाद आश्वासन दिया कि वे शिक्षकों के मान-सम्मान और अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे।

शिक्षक और रिश्तेदारों ने किया भव्य स्वागत

सतीश पीलवान के निर्वाचित होने की खुशी में उनके विद्यालय प्रभारी और रिश्तेदार संतोष नागर ने बुधवार को अवकाश के उपरांत फूल मालाओं और प्रतीक चिह्न के साथ उनका सम्मान किया। इसके बाद, सेक्टर ज्यू 2 के अध्यक्ष के पी नागर, महासचिव एस पी सिंह कर्दम, कोषाध्यक्ष डी के यादव और कई प्रमुख स्थानीय व्यक्तियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मास्टर जगमाल नागर, राजकुमार दरोगा, ब्रजपाल दरोगा, योगेन्द्रपाल, बिजेंद्र भाटी और सुरेन्द्र कसाना सहित सैकड़ों लोगों ने सतीश पीलवान को फूलमालाओं और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।

प्रेरणा के स्रोत

सतीश पीलवान से जब हमने उनकी प्रेरणा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिक्षक हित में कार्य करने की प्रेरणा मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला संरक्षक अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर, श्याम सिंह विकल और अरविंद शर्मा से मिली है।

शिक्षक हित के प्रति समर्पण

सतीश पीलवान ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि वह सदैव शिक्षक हित में काम करेंगे और शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उनके संघर्षशील और स्पष्टवादी व्यक्तित्व को देखते हुए शिक्षकों और स्थानीय निवासियों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

SatishPehlwan #UPTeachersAssociation #BlockPresident #GreaterNoidaNews #TeacherWelfare #RaftarToday #JewarNews #NoidaTeachers #DanKaurNews #RaftarTodayChannel


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button