शिक्षाग्रेटर नोएडा

Greater Noida News : “24 दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, आत्मरक्षा प्रशिक्षण का भव्य समापन: बालिकाओं ने आत्मरक्षा कौशल का किया शानदार प्रदर्शन, हिंदी दिवस भी धूमधाम से मनाया गया”

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आयोजित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई 24 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन समारोह उच्च प्राथमिक विद्यालय, लुक्सर, ब्लॉक दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण का संचालन गीता भाटी द्वारा किया गया, जहां बालिकाओं ने आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी पहलुओं का प्रभावी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों के सही उपयोग पर आधारित नाटकों का भी मंचन किया गया।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुआ। बालिकाओं को सर्टिफिकेट, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया, जबकि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महिलाओं की सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी दिवस भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बिजेंद्र सिंह आर्य ने सतीश पीलवान को ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस समारोह में मुख्य अतिथि बिजेंद्र आर्य (आर्य दीप पब्लिक स्कूल के संस्थापक), एसआई रश्मि राजपूत, हरेन्द्र भाटी (एक्टिव सिटीजन टीम), महिला कांस्टेबल रीना और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

GreaterNoida #RaftarToday #SelfDefenseTraining #HindiDiwas #WomenEmpowerment #LuksarSchool #EducationNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today चैनल पर जुड़ें

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़

Related Articles

Back to top button