Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट भूमाफिया के बुलडोजर, से बर्बादी के डर का अंत, शत्रु संपत्ति पर कब्जे की मौत के साथ कहानी खत्म
गृह मंत्रालय के शत्रुसंपत्ति संरक्षक विभाग ने 2021 में बिसरख कोतवाली में आठ लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया था। गाजियाबाद के राजेश अग्रवाल, सेक्टर-4 के मुस्तजाब अली, कविनगर, गाजियाबाद के सूरजभान, चंद्रबोस, मुकेश पाल, अंकित चौधरी, सचिन चौधरी व प्रदीप शर्मा पर आईपीसी की धारा 188 व 447 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। इनमें से मुस्तजाब अली की 8 सितम्बर को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। शाहबेरी इलाके में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई ने भूमाफियाओं की नींद उड़ा दी है। शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने वाले एक भूमाफिया की दिल दहलाने वाली कहानी ने एक अप्रत्याशित मोड़ लिया, जब बुलडोजर के डर से उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई। शाहबेरी में स्थित इस ढाई बीघा जमीन पर करीब 48 अवैध दुकानें बना रखी गई थीं, जो अब ध्वस्त हो चुकी हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार हो रही इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि 8 करोड़ रुपये से अधिक की इस शत्रु संपत्ति पर भूमाफिया ने न केवल कब्जा कर रखा था, बल्कि अवैध रूप से कई दुकानों का निर्माण भी कर रखा था। जब प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची, तो भूमाफिया मुस्तजाब अली को इतना बड़ा सदमा लगा कि वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी मौत हो गई।
अवैध कब्जों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
दादरी तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान के अनुसार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम सुबह 11 बजे शाहबेरी पहुंची और पांच घंटे तक बिना रुके बुलडोजर गरजता रहा। इस कार्रवाई के दौरान 50 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। इस भूमि की कुल कीमत करीब 26 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसमें से ढाई बीघा जमीन को मुक्त करवा लिया गया है।
शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज था। गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति संरक्षक विभाग ने 2021 में इस मामले में आठ लोगों को नामजद किया था, जिनमें से एक मुस्तजाब अली की मौत हो चुकी है। बाकी बचे हुए लोगों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और जल्द ही शत्रु संपत्ति से कब्जा हटाया जाएगा।
कब्जे से मुक्त कराई गई ढाई बीघा जमीन की कीमत आठ करोड़ से अधिक है। इस खसरा नंबर पर अभी भी 100 दुकानेंबनी हुई हैं, इन्हें भी ध्वस्त किया जाना है।
शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने वाले भूमाफिया
गृह मंत्रालय के शत्रुसंपत्ति संरक्षक विभाग ने 2021 में बिसरख कोतवाली में आठ लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया था। गाजियाबाद के राजेश अग्रवाल, सेक्टर-4 के मुस्तजाब अली, कविनगर, गाजियाबाद के सूरजभान, चंद्रबोस, मुकेश पाल, अंकित चौधरी, सचिन चौधरी व प्रदीप शर्मा पर आईपीसी की धारा 188 व 447 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। इनमें से मुस्तजाब अली की 8 सितम्बर को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है।
Tags:
Greater Noida West GreaterNoidaWest #EnemyProperty #ShahberiEncroachment #BulldozerAction #IllegalEncroachment #RaftarToday #LandMafia #UPNews #NoidaNews #GreaterNoidaNews #LawAndOrder #PropertySeizure #LandReclamation #HeartAttack #BulldozerTerror #EncroachmentRemoval
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today चैनल पर जुड़ें
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)