Dadri Nanhi Duniya International School News : डॉ. आर. पी. शर्मा को मिला, “उत्तर प्रदेश शिक्षा रत्न अवार्ड”
दादरी, रफ़्तार टुडे। नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा को लखनऊ के सिटी मॉन्टैसरी स्कूल के सभागार में आयोजित “मंथन-2024” कार्यक्रम के दौरान “उत्तर प्रदेश शिक्षा रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनूठे और महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से आए शिक्षाविदों ने शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार, और स्कूल सुरक्षा मानक जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि DGP प्रशांत कुमार ने स्कूलों की सुरक्षा और हालिया घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षा मानकों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आजमगढ़ की घटना का जिक्र करते हुए स्कूल सुरक्षा मानकों पर अपने विचार साझा किए।
नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलाइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने RTE (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत अपात्र लोगों के प्रवेश, फीस प्रतिपूर्ति, और पात्रता की जांच जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे। इसके साथ ही, एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रही नीतिगत समस्याओं पर चिंता व्यक्त की और सरकार से सहयोग की अपील की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी मॉन्टेसरी स्कूल्स की अध्यक्ष डॉ. गीता गांधी ने की
डॉ. राजेंद्र शर्मा ने इस सम्मान के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव का धन्यवाद किया और कहा कि इस मंथन से शिक्षा के क्षेत्र में निश्चित ही सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
हैशटैग्स: DrRPSharma #UttarPradeshShikshaRatna #Manthan2024 #EducationExcellence #PrivateSchoolsAssociation #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)