देशदुनियानोएडा

Noida Chess News : नोएडा की बेटी वंतिका अग्रवाल ने बुडापेस्ट में लहराया भारत का परचम, शतरंज ओलंपियाड में जीता स्वर्ण, सांसद डॉ. महेश शर्मा समेत घर पर बधाइयों की लगी लाइन

नोएडा, रफ़्तार टुडे। भारत के युवा शतरंज खिलाड़ियों ने एक और इतिहास रच दिया है। वंतिका अग्रवाल जो नोएडा की निवासी हैं, ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित फिडे शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह जीत न केवल भारत के लिए गर्व का विषय है, बल्कि नोएडा के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।

वंतिका के स्वदेश लौटने पर उनके परिवार और शहर में खुशी का माहौल छा गया। सांसद डॉ. महेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे, और उनके घर पर बधाइयों का तांता लग गया। वंतिका की इस ऐतिहासिक जीत ने नोएडा और पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व से भर दिया है।

वंतिका की उपलब्धि पर नोएडा में जश्न का माहौल

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने वंतिका को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा, “वंतिका ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे नोएडा और भारत का नाम रौशन किया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, और हमें गर्व है कि वंतिका नोएडा की बेटी है।”

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वंतिका की प्रतिभा का लोहा

वंतिका अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का लोहा मनवाया है। शतरंज में उनकी यह स्वर्णिम जीत ने देशभर में युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत पैदा किया है। उनके परिवार में शतरंज का खेल पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है, और उनका छोटा भाई भी एक होनहार शतरंज खिलाड़ी बताया जाता है।

शतरंज ओलंपियाड में भारत का दबदबा

बुडापेस्ट में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर की शीर्ष टीमों को हराया। भारत ने इस प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है, जो कि भारतीय शतरंज इतिहास में एक मील का पत्थर है।

खुशी का माहौल, घर पर लगी बधाइयों की भीड़

वंतिका की इस जीत पर नोएडा के सेक्टर-27 में उनके घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है। शहर के लोग, रिश्तेदार और मित्र लगातार उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। यह जीत केवल एक खेल नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

हैशटैग्स: #VantikaAgarwal #ChessChampion #BudapestOlympiad #NoidaPride #IndianChess #WomenInChess #GoldMedalist #UPShining #RaftarToday #MaheshSharma #IndiaOnTop #ChessOlympiad2024 #ShiningIndia #NoidaCelebrates #NoidaNews

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button