Jewar International Airport News : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल उड़ानों की तैयारियां जोरों पर, Akasa और Indigo की उड़ानें 30 नवंबर को भरेंगी आकाश, टिकट बुकिंग जल्द शुरू
4 से 6 अक्टूबर के बीच ILS कैलिब्रेशन होगा और इसकी रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक तैयार की जाएगी। 15 नवंबर तक डीजीसीए के द्वारा उड़ानों की प्रक्रिया को फाइनल रूप दिया जाएगा। 30 नवंबर को होने वाले इन ट्रायल्स में 1-2 दिनों तक कमर्शियल उड़ानें भरेंगी
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का सपना अब हकीकत बनने के करीब है। 30 नवंबर को इस एयरपोर्ट पर पहली बार कमर्शियल उड़ानों का ट्रायल किया जाएगा, जिसमें प्रमुख भारतीय एयरलाइंस Akasa और Indigo हिस्सा लेंगी। नोएडा के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के सफर को एक नए आयाम पर ले जाने की दिशा में अहम कदम है।
बैठक में क्या हुआ फैसला?
1 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कमर्शियल उड़ानों के ट्रायल की तारीख, जरूरी अनुमोदन और उड़ानों की योजना को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यमुना प्राधिकरण और विभिन्न एयरलाइंस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि 30 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल उड़ानें परीक्षण के तौर पर उड़ान भरेंगी। इन परीक्षण उड़ानों में Akasa और Indigo एयरलाइंस शामिल होंगी। ILS (Instrument Landing System) कैटेगरी 1 और 3 को पहले ही एयरपोर्ट पर स्थापित किया जा चुका है और इसका निरीक्षण भी पूरा हो चुका है।
टिकट बुकिंग का इंतजार खत्म होने वाला है!
सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि उड़ानों की तारीख तय होते ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि नोएडा के लोग अब बहुत जल्द ही इस नए एयरपोर्ट से अपने हवाई सफर की शुरुआत कर सकेंगे। एयरपोर्ट का पूरा लाइसेंसिंग प्रॉसेस मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है, जिसके बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का पूर्ण रूप से संचालन शुरू हो जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए IATA की मंजूरी का इंतजार
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत के लिए अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की बैठक पहले ही हो चुकी है। नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है, और अब मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की योजना को अंतिम रूप मिलने के बाद जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा का भी सपना साकार हो जाएगा।
उड़ानों के लिए तैयार हो जाइए: क्या कहता है शेड्यूल?
4 से 6 अक्टूबर के बीच ILS कैलिब्रेशन होगा और इसकी रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक तैयार की जाएगी। 15 नवंबर तक डीजीसीए के द्वारा उड़ानों की प्रक्रिया को फाइनल रूप दिया जाएगा। 30 नवंबर को होने वाले इन ट्रायल्स में 1-2 दिनों तक कमर्शियल उड़ानें भरेंगी और इस दौरान एयरपोर्ट के विभिन्न सुविधाओं का परीक्षण भी किया जाएगा।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
हैशटैग्स: #NoidaInternationalAirport #RaftarToday #GreaterNoida #AkasaAirlines #IndigoAirlines #FlightTrial #AviationUpdate #UPDevelopment #TicketBookingSoon #DomesticFlights #InternationalFlights #AviationNews #YamunaAuthority #AirportDevelopment #FlyHigh