- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Faridabad
- Monitoring Of Families Of Seven Corona Infected People Found In Sector 15 Increased, Infected People Came Through Chandigarh Wedding
फरीदाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सेक्टर में मिले सात कोरोना मरीजों के परिवार की निगरानी बढ़ा दी गई है। सोमवार को इस परिवार के दो और लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए करीब 97 लाेगाें को होम क्वारैंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो संक्रमित परिवार पिछले दिनों चंडीगढ़ अपने किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार को चार नए केस मिलने से दो दिन में काेराेना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। इसी तरह जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या बीस तक पहुंच गयी।
बता दें कि रविवार को सेक्टर 15 के तीन परिवारों के सात लेाग संक्रमित मिले थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर 15 में रहने वाले इन परिवारों की निगरानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जो बात सामने आयी है उसके अनुसार सेक्टर 15 से 7 परिवारों के लोग हाल ही में चंडीगढ़ में एक शादी में शामिल होकर आए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी इन्हीं परिवारों के 2 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वेरिएंट कराया जा रहा पता
विभागीय सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। ताकि ये पता चल सके कि वायरस के कौन से वेरिएंट से ये लोग संक्रमित हुए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि संक्रमितों से मिलने वाले कुल 97 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही सभी को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2054 लोगों टेस्ट किए गए। अब तक कुल 1172542 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। जिनमें से 99888 लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए। अभी 1347 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है।