BJP Gautambudh Nagae News : भव्य सेवा पखवाड़ा और सदस्यता समीक्षा बैठक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने किए महत्वपूर्ण विचार साझा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया व नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा और सदस्यता समीक्षा बैठक कार्यक्रम का आयोजन आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल रहे, जिनका आगमन जोरदार स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा की समीक्षा के लिए किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया ने प्रस्तावना रखकर की विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किए गए सेवा कार्यों का सारांश
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने सेवा पखवाड़ा के दौरान किए गए विविध सेवा कार्यों जैसे वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर आदि पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सेवा के माध्यम से पहुँचाना है, जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भारत मिल सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ा है। धारा 370 का हटाया जाना, नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े फैसले भारत को मज़बूत और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिए गए।
महेश शर्मा और अन्य नेताओं का संबोधन
कार्यक्रम में मौजूद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सेवा पखवाड़ा के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं और सेवा भाव पर प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय प्रभारी एमएलसी सुभाष यधुवंशी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया ने पश्चिम क्षेत्र में चल रहे सेवा कार्यों का उल्लेख किया और बताया कि कैसे पूरे पश्चिमी क्षेत्र में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर जैसी सेवाओं का आयोजन किया गया।
एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा व विधायक तेजपाल नागर और ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
विशेष अतिथियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में हरीश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स, दादरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गीता पंडित, तेजा गुर्जर, सुखविंदर सिंह सोम, योगेश चौधरी, धर्मेंद्र कोरी सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सोम ,जिला महामंत्री योगेश चौधरी ,धर्मेन्द्र कोरी ,सेवानन्द शर्मा ,देवा भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, पवन नागर ,पूजा गंगानिया, रवि जिन्दल, राज नागर ,गुरुदेव भाटी, सतेन्द्र नागर, चंद्रमणि भारद्वाज, वरुण धीमान ,अमित पंडित, रजनी तोमर, मनीष भाटी आदि हज़ारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
हैशटैग्स: #BJPSevaPakhwada #SevaPakhwadaReview #SunilBansal #BJPMembershipDrive #GreaterNoida #RaftarToday #MaheshSharma #ModiLeadership #SwachhBharat #BJPEvent #NoidaNews #UPPolitics #VikasYatra #BJPServiceProgram #GautamBuddhNagar #SevaHiSankalp