शिक्षाग्रेटर नोएडा

Shardha University News : शारदा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के टू स्टार स्क्वैश टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ, 19 राज्यों के 343 खिलाड़ी दिखा रहे अपनी प्रतिभा

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। शारदा विश्वविद्यालय में टू स्टार प्रथम शारदा स्क्वैश टूर्नामेंट का आगाज बड़े धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन यूपी स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन और स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छात्र कल्याण और खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 19 राज्यों के 343 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें देश के नामी खिलाड़ी भी शामिल हैं। पहले दिन कुल 100 मैच खेले गए, जिसमें से 50 खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं।

प्रतिभागियों की व्यापक भागीदारी

शारदा विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. कपिल दवे ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में भारतीय स्क्वैश टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैसे वैभव चौहान, संदीप झांगड़ा, आर्यवीर दीवान, सुभाष चौधरी समेत कई अन्य खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

महत्वपूर्ण मैच और विजेता

पहले दिन के कुछ प्रमुख मुकाबलों में, अंडर-17 बॉयज कैटेगरी में दिल्ली के खिलाड़ी वंश कुमार ने उत्तर प्रदेश के सर्वांश सिंह को 11-9, 11-8 से हराया।

अंडर-11 वर्ग में, राजस्थान के प्रथम चौधरी ने मध्य प्रदेश के हुसैन को 11-2, 11-7 से हराया।

अंडर-13 वर्ग में, उत्तर प्रदेश के आरुष शर्मा ने दिल्ली के दक्ष कुमार को 11-1, 11-1 से मात दी।

अंडर-15 वर्ग में, उत्तराखंड के सक्षम साहू ने राजस्थान के यशवंत चौधरी को 11-3, 11-3 से हराया।

अंडर-19 वर्ग में, पश्चिम बंगाल के कुशाग्र कनोई ने हरियाणा के आदि सिंह को 11-2, 11-3 से सीधे सेटों में पराजित किया।

टूर्नामेंट के आयोजन में प्रमुख नाम

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मोहम्मद साबिर (एसआरएफआई चैम्पियनशिप प्रशासक) और देशभर से आए रेफरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर उभरते खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

हैशटैग्स: ShardaUniversity #SquashTournament #NationalLevel #TwoStarSquash #SportsEvent #IndianSquash #SquashChampionship #YouthSports #GreaterNoida #RaftarToday #SportsInIndia #UPSquash #SquashFederationOfIndia #PlayerHighlights #SkilledAthletes #NextRound #SquashStars

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button