ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : साइट-4 की रामलीला में ऐतिहासिक नाटक “हिंडन की रफ्तार” का भव्य मंचन, क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास की झलक

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। 3 अक्टूबर 2024 को साइट-4 के सेंट्रल पार्क में श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा विजय महोत्सव 2024 के अंतर्गत विशेष नाटक “हिंडन की रफ्तार” का भव्य आयोजन किया गया। यह नाटक क्षेत्र के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने के लिए प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्थानीय घटनाओं और स्थलों का विशेष महत्व दर्शाया गया।

मुख्य अतिथियों द्वारा हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का उद्घाटन सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, ADCP अशोक कुमार शर्मा, और शिक्षा विभाग के सह सचिव रविंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर और भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नाटक में क्षेत्र के ऐतिहासिक प्रसंगों की विशेष प्रस्तुति

इस विशेष नाटक में बिसरख का इतिहास, द्रोणाचार्य गुरुकुल (दनकौर), कासना की माता सती निहाल दे, सूरजपुर और नलगड़ा में शहीद भगत सिंह के जीवन और ग्रेटर नोएडा की स्थापना के प्रसंगों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस नाटक को आर्य दीप पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने पेश किया, जो लाईट एंड साउंड इफेक्ट्स के साथ एक अद्वितीय और आकर्षक प्रस्तुति थी।

IMG 20241003 WA0047

विजय महोत्सव और रामलीला का शेष कार्यक्रम

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि विजय महोत्सव 2 अक्टूबर से शुरू हुआ है और यह 13 अक्टूबर तक चलेगा। 3 अक्टूबर को “हिंडन की रफ्तार” कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई, और 4 से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रामलीला का सुंदर मंचन होगा। इसके साथ ही, इस महोत्सव में भव्य मेला भी लगाया गया है, जिसमें खाने-पीने के स्टॉल, मनोरंजन के लिए झूले, सर्कस आदि का आयोजन किया गया है।

उपस्थित विशिष्ट अतिथियों की सूची

IMG 20241003 WA0048

इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले में सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा, कमल सिंह आर्य, हरेंद्र भाटी, के के शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, चाचा हिंदुस्तानी, सुनील प्रधान, अनिल कसाना, गिरीश जिन्दल, अतुल जिन्दल, विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव, गजेंद्र चौधरी, श्यामवीर भाटी, श्रीचंद भाटी, विकास भाटी, रिंकू दीपक, राहुल, अनुज, मोनू, टी पी सिंह, प्रभाकर देशमुख, प्रमोश मास्टर जी आदि शामिल रहे।

हैशटैग #VijayMahotsav2024 #RaftarToday #GreaterNoida #HindonKiRaftar #Ramlila #CulturalHeritage #RamleelaCommittee #HistoricPlay #NoidaEvents #CommunityCelebration

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button