ग्रेटर नोएडा

Greater Noida News : शिवालिक होम्स सोसाइटी में शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन, कलश स्थापना के साथ शुरू हुई दस दिनों की पूजा

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। शिवालिक होम्स सांस्कृतिक समारोह समिति (रजि.), सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटेंशन 2, ग्रेटर नोएडा द्वारा इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर जगत जननी मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा अर्चना का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ हुआ। नवरात्र के इन दस दिनों में सोसाइटी में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी, जिसमें सोसाइटी के सभी निवासी बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लेंगे।

कलश यात्रा और पूजा का शुभारंभ

आज का कार्यक्रम शिवालिक मंदिर प्रांगण से दुर्गा पूजा पंडाल तक निकली कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ। इस यात्रा में शिवालिक परिवार की महिलाओं ने अपने परिवारों के साथ पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया। कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा की पूजा-विधि प्रारंभ की गई, जिसमें सोसाइटी के सभी लोग सम्मिलित हुए।

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

अगले 10 दिनों तक पूजा पंडाल में विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से देवी भागवत कथा, सुंदरकांड, माता की चौकी, बच्चों का टैलेंट शो, और डांडिया नाइट एवं गरबा जैसे आयोजन शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बड़े उत्साह के साथ भाग लेंगे।

शिवालिक होम्स सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित इस नवरात्रि उत्सव में सोसाइटी के निवासियों के बीच सामुदायिक एकता और धार्मिक भावना को और प्रगाढ़ किया जाएगा।

“जय माता दी!”

हैशटैग #ShivlikHomesNavratri #RaftarToday #DurgaPuja #KalashSthapana #CulturalEvents #GreaterNoida #Festivities #DandiyaNight #GarbaCelebration

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button