Surajpur Ramlila News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की रामलीला, शिव की तपस्या और श्रवण कुमार की मार्मिक कथा ने बांधा समा
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। सूरजपुर के बराही मंदिर स्थित रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन का भव्य शुभारंभ आरती के साथ हुआ। इस मंचन की शुरुआत शिव की तपस्या से हुई, जहां रावण द्वारा शिव की आराधना और चंद्रहास प्राप्त करने की कथा को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद ब्रह्माजी के वरदान और रावण-वेधवती संवाद का दृश्य दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा।
रामलीला के मंचन में माता-पिता के प्रति समर्पण की अद्वितीय मिसाल श्रवण कुमार द्वारा अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा पर ले जाने का भावुक दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को गहराई तक छू लिया। कलाकारों ने अपनी सजीव अभिनय शैली से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया, और इस अद्वितीय प्रस्तुति की जमकर सराहना की गई।
रामलीला की तैयारियां और आयोजन:
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और यह आयोजन 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 13 अक्टूबर 2024 को दशहरा महोत्सव एवं विजय महोत्सव के साथ संपन्न होगा। मंचन के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक घटनाओं को कलाकारों द्वारा जीवंत किया जाएगा।
मेले की आकर्षक विशेषताएं:
आयोजन में सिर्फ रामलीला ही नहीं, बल्कि बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए विभिन्न आकर्षण भी होंगे। महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने जानकारी दी कि मेले में झूले, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और खरीदारी के लिए घरेलू सामानों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। दूर-दराज से आने वाले दर्शकों के लिए विशेष कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है, और सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन और रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा संभाला जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
इस आयोजन की बैठक में सतवीर भाटी, डॉ. धनीराम देवधर, भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, सत्यपाल शर्मा, सुभाष शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, कर्मवीर आर्य, विशाल गोयल, राजेश ठेकेदार, विनोद पंडित, योगेश अग्रवाल, मोहित शर्मा, अशोक शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हैशटैग्स: #RaftarToday #GreaterNoidaNews #SurajpurRamLeela #RamLeela2024 #Dussehra2024 #CulturalFestivals #ShivTapasya #ShravanKumar #SurajpurEvents #BarahiMandir #NoidaNews #GreaterNoida #UPFestivals #IndianCulture #RaftarTodayUpdates
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)