Greater Noida News : श्री धार्मिक रामलीला मंचन सनातन संस्कृति का अद्वितीय संगम, शिव-पार्वती विवाह ने मोहा मन
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का भव्य मंचन ऐच्छर पाई सेक्टर में चल रहा है। गोस्वामी सुशील जी महाराज के निर्देशन में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों ने आज के मंचन में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज के मंचन का शुभारंभ माननीय विधायक दादरी, श्री तेजपाल नागर जी के मुख्य आतिथ्य में गणेश पूजन से हुआ, और इस अवसर ने पूरे वातावरण को भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत कर दिया।
शिव-पार्वती विवाह का अद्भुत दृश्य:
आज के मंचन में शिव-पार्वती विवाह का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। भव्य और अनोखी प्रस्तुति ने दर्शकों को प्राचीन कथाओं की महिमा और श्री राम के आदर्शों से अवगत कराया। “सत्य ही श्री राम हैं और श्री राम ही सत्य हैं” के उद्घोष ने पूरे रामलीला मैदान को राममय कर दिया, और भक्तों ने एक स्वर में “जय श्री राम” के नारे लगाए।
आधुनिक तकनीक और सनातन संस्कृति का मिलन:
इस वर्ष के रामलीला मंचन में तीन विशाल एलईडी स्क्रीन, अद्भुत ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था का उपयोग किया गया, जिसने सनातन संस्कृति को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर एक अविस्मरणीय अनुभव दिया। भक्तों ने इस अनूठी प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और रामलीला की प्रत्येक कथा को जीवंत होते हुए देखा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
:इस पावन अवसर पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज के साथ प्रमुख समाजसेवियों और पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, नरेश गुप्ता, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, यशपाल भाटी, आनंद भाटी, ममता तिवारी, अजय नागर, धीरेंद्र भाटी, महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गौतम, पवन नागर, विजय अग्रवाल, रोशनी सिंह, चेनपाल प्रधान, मनोज गुप्ता, प्रवीण भाटी, सत्यवीर सिंह मुखिया, सुनील बंसल, जितेंद्र भाटी, पी शर्मा, रकम सिंह, योगेंद्र नगर, अतुल आनंद, वीरपाल मावी आदि शामिल रहे।
इस रामलीला मंचन ने धार्मिक उत्सवों की महत्ता और भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हुए सनातन धर्म के प्रति आस्था को और भी प्रगाढ़ किया।
हैशटैग्स: #RaftarToday #RamLeela2024 #ShivParvatiVivah #SanatanDharma #Ramayan2024 #GreaterNoida #RamLeelaUpdates #JaiShriRam #CulturalHeritage #IndianTradition #RamLeelaFestival #ModernTechnology #RamLeelaInNoida #LEDStageShow #Dussehra2024
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)