शिक्षाग्रेटर नोएडा

Galgotia University News : गलगोटियास विश्वविद्यालय में ‘उच्च शिक्षा और कृषि में उद्यमिता’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। गलगोटियास विश्वविद्यालय के कृषि संकाय और अखिल भारतीय कृषि संघ (एआईएएसए) उत्तर प्रदेश द्वारा ‘उच्च शिक्षा के अवसर और कृषि में उद्यमिता’ विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को कृषि क्षेत्र में भविष्य के करियर और उद्यमिता के नए आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. राजाराम त्रिपाठी, केंद्रीय हर्बल एग्रो मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएचएएमएफ इंडिया) के अध्यक्ष और ‘मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) 2023‘ के विजेता रहे। उन्होंने छात्रों के साथ हर्बल कृषि और सतत खेती में अपने अनुभव और नवाचारों को साझा किया। डॉ. त्रिपाठी, बस्तर, छत्तीसगढ़ से संबंधित एक प्रमुख कृषि उद्यमी हैं, जिन्होंने औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों को सशक्त बनाया है। उनके योगदान ने कृषि में नए व्यापारिक अवसर पैदा किए और किसानों की आय बढ़ाने में मदद की।

अन्य विशेषज्ञ वक्ताओं में फार्म 2 फैमिलीज के संस्थापक श्री विश्वास गुप्ता, dDaksha की संस्थापक सुश्री शाज़िया खान, और आईएआरआई वाला ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से श्री रोहताश और श्री सुधीर भी शामिल थे। इन वक्ताओं ने छात्रों को कृषि उद्यमिता, शिक्षा और नवाचार के नए अवसरों की जानकारी दी।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुनील गलगोटिया ने कार्यशाला में शामिल सभी प्रमुख व्यक्तियों की सराहना की और कहा कि डॉ. राजाराम त्रिपाठी का नेतृत्व और योगदान कृषि में उत्कृष्टता का प्रतीक है। सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने छात्रों को इस तरह के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया, जो कि विचारों के आदान-प्रदान और कृषि के क्षेत्र में नवाचारों को आगे बढ़ाने का सुनहरा मौका प्रदान करते हैं।

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता और सतत कृषि के प्रति प्रेरित करना था, ताकि वे कृषि के क्षेत्र में नए उद्यमों की शुरुआत कर सकें और ग्रामीण विकास को बढ़ावा दे सकें।


हैशटैग्स: #GalgotiasUniversity #AgricultureEntrepreneurship #HigherEducation #NationalWorkshop #SustainableFarming #OrganicFarming #RajaramTripathi #InnovationInAgriculture #RaftarToday #GreaterNoida #IndianFarming #CareerInAgriculture #AgriBusiness #FutureOfFarming


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button