नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिवाली और छठ पूजा पर त्योहारी सीजन में यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स(आरपीएफ) ने फूल प्रूफ प्लान तैयार किया है। दिवाली और छठ पूजा से तीन से चार दिन पहले क्रमवार दिल्ली से पूर्वांचल बिहार, रांची, उत्तर प्रदेश के लिए दिल्ली के आनंद विहार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली से तीन से पांच लाख यात्री रोज यात्रा करते हैं। इस दौरान स्टेशनों पर बेतहाशा कई गुणा यात्रियों को सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के लिए आरपीएफ की टीम ट्रेनों के गंतव्य स्टेशनों के लिए रवाना होने के पहले सभी कोचों की सूक्ष्म जांच करेगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन रेलयात्रियों की सुविधा के लिए लगातार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने, अतिरिक्त कोच जोड़ने और फ्रीक्वेंसी बढ़ाने जैसे निर्णय ले रहा है। ऐसे में लाखों की संख्या में आ रहे यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक जवान दो कोच की जांच की जिम्मेदारी संभालेगा, जिससे जांच पुख्ता हो सके।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस योजना का ट्रायल के रूप में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू किया जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस ट्रायल के सफल होने के बाद इसको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद बिहार मेगा रेल टर्मिनल और दूसरे अन्य रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा।
आरपीएफ टीम की बनेंगी अलग-अलग टुकड़ी, होंगे सभी के इंचार्ज
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को स्टेशनों करने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने, हादसे रोकने, फुटओवर ब्रिज पर लोगों के एकत्र होने को रोकने के लिए आरपीएफ स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाएगी। हर टीम का एक इंचार्ज भी बनाया जाएगा।