नोएडा, रफ़्तार टुडे। अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज अग्रसेन भवन पर एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फेलिक्स अस्पताल और Vision Eye Care का सहयोग रहा, जिसके तहत करीब 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे, जिनके साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र परीक्षण और विभिन्न चिकित्सीय परामर्श दिए गए। इस प्रकार के आयोजन से नागरिकों को निशुल्क और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रवाल मित्र मंडल ने एक सराहनीय कदम उठाया है।
राम बारात का भव्य स्वागत
आज शाम में, Telephone Exchange, सेक्टर 19 के सामने अग्रवाल मित्र मंडल की समस्त कार्यकारिणी द्वारा सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आयोजित राम बारात का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु और नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने भगवान श्री राम की भव्य बारात का आनंद लिया और स्वागत किया। इस धार्मिक आयोजन ने स्थानीय समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्साह को प्रोत्साहित किया।
अग्रवाल मित्र मंडल के प्रमुख पदाधिकारी
कार्यक्रम में अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचिव मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष पुनीत गर्ग, संयोजक राधेश्याम, और पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन के साथ कई अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। साथ ही, राम बारात के संयोजक रोहतास गोयल और सह संयोजक तुषार गोयल ने भी आयोजन की देखरेख की।
महिला शक्ति का योगदान
महिला सदस्यों की भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी रही। वंदना गुप्ता, सविता गोयल, अनीता गर्ग, कविता गर्ग, और रीति बंसल सहित कई महिला सदस्यों ने आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई और इसे सफल बनाने में योगदान दिया।
🚩 जय श्री राम 🚩
हैशटैग्स: #AgarwalMitraMandal #MaharajaAgrasenJayanti #NoidaEvents #HealthCamp #FreeHealthCheckup #EyeScreeningCamp #RamBaraat #SanatanDharmaSeva #Ramleela2024 #RaftarToday #CommunityService #CulturalEvents #NoidaNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)