Surajpur Ramleela News : सूरजपुर में श्री आदर्श रामलीला का भव्य मंचन, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर रहे मुख्य अतिथि
सूरजपुर, रफ़्तार टुडे। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने जानकारी दी कि 9 अक्टूबर 2024 को श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन में पूर्व मंत्री श्री नवाब सिंह नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन की शुरुआत आरती से हुई, जिसके बाद कलाकारों ने शबरी मिलन, श्री राम-हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन, विभीषण शरणागती, और रामेश्वरम स्थापना के दृश्य को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति को बड़े भाव विभोर होकर सराहा।
रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा, “रामलीलाओं के माध्यम से भगवान राम के आदर्श जीवन की लीलाओं का दर्शन होता है। राम हमेशा मर्यादित रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने के कार्य में जुटे हैं।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि मेले और रामलीला मंचन को देखने के लिए रोज़ बड़ी संख्या में दर्शक पहुँच रहे हैं। मेले में बच्चों ने झूला झूलने के साथ-साथ विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया, जबकि श्रद्धालु भक्त घरेलू सामनों के स्टालों से खरीदारी कर रहे थे।
महासचिव सत्यपाल शर्मा ने बताया कि मेले और रामलीला मंचन की व्यवस्था बड़े ही व्यवस्थित तरीके से चल रही है। मेला पुलिस चौकी और श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सतवीर भाटी, भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा (एडवोकेट), मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, और कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस भव्य रामलीला मंचन को देखने के लिए हजारों दर्शकों ने हिस्सा लिया।
इस प्रकार, श्री आदर्श रामलीला कमेटी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि स्थानीय समुदाय के बीच एकता और सहयोग का भी संदेश दिया।
हैशटैग #RamLeela #CulturalEvent #Surajpur #HinduTradition #Spirituality #CommunityCelebration #RaftarToday #IndianCulture #Festivities #ReligiousArt #UnityInDiversity
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Follow the Raftar Today channel on Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)