अथॉरिटीउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाबुलंदशहर

Dadri New Noida News : दादरी के राजस्व गांवों को बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण से हटाकर ग्रेटर नोएडा (न्यू नोएडा) प्राधिकरण में शामिल करने की मांग

दादरी, गौतम बुद्ध नगर। आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि दादरी क्षेत्र के राजस्व गांवों को नवसृजित बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण से निकालकर फिर से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में शामिल किया जाए।

प्राधिकरण के पुनर्गठन का मुद्दा

डॉ. आनंद आर्य का कहना है कि वर्तमान में बुलंदशहर और खुर्जा विकास प्राधिकरण को मिलाकर एक नया प्राधिकरण बनाया गया है, जिसमें पहले से बुलंदशहर विकास प्राधिकरण में दर्ज दादरी क्षेत्र के कुछ गांव भी शामिल कर दिए गए हैं। इससे स्थानीय निवासियों को कई तरह की प्रशासनिक और विकास से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जनहित में मांग

डॉ. आर्य ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जनहित और सुलभता के लिए इन राजस्व गांवों को पुनः ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का हिस्सा बनाया जाए। इससे पहले ये गांव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आते थे, जहां से इनके विकास के लिए सुविधाएं और योजनाएं सुलभ होती थीं।

new noida 11 sixteen nine

ग्रामीणों की चिंताएं

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण में शामिल होने से उनकी विकास योजनाओं में देरी और प्रशासनिक असुविधाएं बढ़ गई हैं। उन्हें अब कई कार्यों के लिए प्राधिकरण कार्यालय में बुलंदशहर या खुर्जा जाना पड़ता है, जो कि उनके लिए कठिन और समय-साध्य है।

विकास के लाभ से वंचित

ग्रामीणों का मानना है कि पहले जब वे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का हिस्सा थे, तब उनके गांवों में विकास कार्य तेजी से होते थे। अब बुलंदशहर-खुर्जा प्राधिकरण में शामिल होने के बाद, इन गांवों को विकास के उन लाभों से वंचित होना पड़ रहा है जो ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत रहते समय मिलते थे।

डॉ. आर्य ने इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए कहा कि प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और जनहित में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।

हैशटैग RaftarToday #GreaterNoida #Bulandshahr #Khurja #DevelopmentAuthority #VillageDemand #YogiAdityanath #PublicInterest #DadraNews #RaftarTodayNews

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button