शिक्षाग्रेटर नोएडा

Shardha University News : शारदा यूनिवर्सिटी में 8वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, 3511 छात्रों को दी गई डिग्रियां

चांसलर पीके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि छात्रों का समग्र विकास होना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने ज्ञान को समाज और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए उपयोग करें। प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा नए विचारों और सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में मंगलवार को 8वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कुल 3511 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें 2427 अंडरग्रेजुएट, 998 पोस्टग्रेजुएट और 86 पीएचडी डिग्रियां शामिल थीं। इसके साथ ही 4 छात्रों को चांसलर स्वर्ण पदक, 27 छात्रों को वाइस चांसलर स्वर्ण पदक (पीजी), 55 छात्रों को वाइस चांसलर स्वर्ण पदक (यूजी), 22 छात्रों को पीजी मेरिट सर्टिफिकेट, और 89 छात्रों को यूजी मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथियों के संबोधन

समारोह में मुख्य अतिथि जेसी2 वेंचर्स के संस्थापक और सीईओ, तथा सिस्को के पूर्व अध्यक्ष जॉन टी. चैम्बर्स और यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष डॉ. मुकेश अघी ने छात्रों को संबोधित किया। जॉन चैम्बर्स ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि भारत तकनीक और नवाचार के लिए एक अनुकूल माहौल प्रदान कर रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे नवाचार की अगली लहर का हिस्सा हैं और उन्हें इस बदलते दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

डॉ. मुकेश अघी ने छात्रों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “हमारी जड़ें हमारी संस्कृति, मूल्य, और पहचान का प्रतिनिधित्व करती हैं। इन मूल्यों के साथ आगे बढ़ते हुए ही आप अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं।”

चांसलर और प्रो चांसलर के विचार

चांसलर पीके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि छात्रों का समग्र विकास होना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने ज्ञान को समाज और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए उपयोग करें। प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा नए विचारों और सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर डॉ. परमानंद, रजिस्ट्रार विवेक कुमार गुप्ता, डायरेक्टर पीआर डॉ. अजीत कुमार, और विभिन्न विभागों के एचओडी और डीन मौजूद रहे।

टैग्स #RaftarToday #ShardaUniversity #Convocation #Education #StudentAchievement #GreaterNoida

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button