Rotary Club News : रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और आईआईएमटी कॉलेज ने सफलतापूर्वक आयोजित किया ब्लड डोनेशन कैंप, 138 यूनिट रक्त एकत्रित
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग ने मिलकर 16 अक्टूबर 2024 को एक सफल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। यह कैंप सुबह 10 बजे से आईआईएमटी कॉलेज के साराभाई हॉल में प्रारंभ हुआ, जिसमें छात्रों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कुल 138 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कि एक सराहनीय उपलब्धि है। हालांकि, 40 छात्र रक्तदान नहीं कर पाए क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन स्तर सामान्य से कम पाया गया।
रोटरी क्लब और आईआईएमटी कॉलेज का योगदान
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की तरफ से पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है और इस बार आईआईएमटी कॉलेज के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ, जिससे जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। आईआईएमटी कॉलेज ने भी इस आयोजन में विशेष योगदान दिया, जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रक्तदान के लिए आगे आए।
छात्रों का उत्साह और सहभागिता
कैंप में कॉलेज के छात्रों का उत्साह देखते ही बना। उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए रक्तदान किया। हालांकि कुछ छात्रों का हीमोग्लोबिन स्तर कम होने की वजह से वे रक्तदान नहीं कर पाए, लेकिन उनकी मौजूदगी और समर्थन ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
ब्लड डोनेशन कैंप में रोटरी क्लब से मुकुल गोयल, विकास गर्ग, कपिल गर्ग, विनय गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, और शुभम सिंघल उपस्थित रहे। आईआईएमटी कॉलेज की तरफ से डॉ. विनोद कुमार (निदेशक इंजीनियरिंग), डॉ. शीशपाल उपाध्याय (ओएसडी), डॉ. अंकुर जौहरी (जीडी), श्री उमेश कुमार (निदेशक पॉलिटेक्निक), श्री सत्यवीर सिंह (एनएसएस क्लब), डॉ. अश्वनी, श्री हेमंत कुमार, डॉ. पृथ्वी रे, कृष्ण कुमार करोतिया, डॉ. लवीना, हरेन्द्र भाटी, किरण पाल सिंह और सुश्री संध्या भारद्वाज भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
रोटरी क्लब का सराहनीय सामाजिक योगदान
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपने योगदान को फिर से साबित किया है। ऐसे आयोजनों से न केवल समाज में जागरूकता फैलती है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को रक्त भी उपलब्ध होता है, जो उनके जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। क्लब और कॉलेज की इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है और इसे एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
Tags #RotaryClubGreaterNoida #BloodDonationCamp #IIMTCollege #SocialService #GreaterNoidaNews #RaftarToday #BloodDonation #CommunityService #StudentParticipation #NoidaNews #RotaryClubInitiative