Uncategorized

Galgotia University News : ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री संजीव सिंह ने गलगोटियाज विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को तीरंदाज़ी का दिया विशेष प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्री संजीव सिंह, जो भारत सरकार के खेल प्राधिकरण में उच्च प्रदर्शन निदेशक रह चुके हैं, ने गलगोटियाज विश्वविद्यालय के छात्रों को तीरंदाज़ी का गहन प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए तीरंदाज़ी में सफलता प्राप्त करने की महत्वपूर्ण तकनीकों पर प्रकाश डाला। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक सत्र में तीरंदाज़ी की तकनीकें भी दिखाईं, जिससे छात्रों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ।

खेलों में नई उम्मीद: 2028 ओलंपिक की तैयारी

गलगोटियाज विश्वविद्यालय की तीरंदाज़ी टीम, जो “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” के यूपी एडिशन 2023 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, अब 2028 के ओलंपिक के लिए प्रशिक्षण कर रही है। श्री संजीव सिंह के मार्गदर्शन से इन छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है।

IMG 20241023 WA0012

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन

इसके साथ ही, गलगोटियाज कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 23 और 24 अक्टूबर, 2024 को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन हो रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में गौतम बुद्ध नगर जोन के विभिन्न कॉलेजों से 2,300 से अधिक प्रतिभागी एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, शतरंज, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी श्री संजीव सिंह ही होंगे, जो खेल और तीरंदाज़ी में छात्रों के मार्गदर्शन के लिए अपनी विशेषज्ञता का योगदान देंगे।

IMG 20241023 WA0011

भगवत प्रसाद शर्मा
पीआरओ/मीडिया कार्यकारी, गलगोटियाज विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


हैशटैग्स: GalgotiasUniversity #SanjeevSingh #ArcheryTraining #Olympics2028 #ArjunaAward #AKTUFest #SportsFest #GreaterNoida #RaftarToday #KheloIndia #AKTU

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button