नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पंजाबी बाग इलाके में नशीला पदार्थ देकर एक कारोबारी के घर को लूट लिया गया। यहां से नौकर नौकरानी 3 करोड़ से अधिक का माल और एक फॉरच्यूनर गाड़ी लेकर फरार हो गए। देर रात घटना का खुलासा होने पर बुजुर्ग दंपति और दो अन्य नौकर को निजी महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर के चार नौकरानी फरार हैं। सभी नेपाल से हैं। घटना की बाबत पंजाबी बाग थाना पुलिस ल मामला दर्ज कर किया।
पुलिस का दावा है उत्तराखंड पुलिस की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया है। उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है। पुलिस ने बताया अदीब सिंह बिंदरा वेस्ट पंजाबी बाग स्थित कोठी में रहते हैं। इनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। पिछले करीब छह साल से करण शार्की (30) हेड कुक है।
राजू (19) सफाई व दूसरे काम कर रहा था। प्रीति (20) और दीपा (20) घर में छोटे-मोटे काम करते थे। राज व प्रदीप भी यहीं काम करते हैं। ये सभी ग्राउंड फ्लोर पर सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे। 23 अक्तूबर की रात अदीब परिवार के साथ एक कार्यक्रम में गए थे। व तड़के करीब 4.30 बजे घर पहुंचे। पहली मंजिल के ड्रेसिंग रूम उन्हें अल्मारियों के ताले टूटे मिले।