नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली फायर सर्विस के एक जवान की मौत हो गयी। 9 अक्तूबर को नरेला इलाके में आग पर काबू पाने के दौरान वह दो अन्य सहयोगियों के साथ घायल हो गया था। बुधवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान रोहतक, हरियाणा निवासी प्रवीन कुमार (31) के तौर पर हुई। दमकल विभाग निदेशक अतुल गर्ग ने बताया प्रवीन कुमार के परिवार में पिता जयपाल सिंह, मां निर्मला देवी, छोटा भाई नवीन, पत्नी प्रियंका व एक साल की बेटी दिव्या है।
बृहस्पतिवार को दिव्या का जन्मदिन है। प्रवीन डीएसआईआईडीसी नरेला-भोरगढ़ स्थित दमकल केंद्र में तैनात था। इसने 10 जून 2019 को दमकल विभाग ज्वाइन किया था। नौ अक्तूबर को एच-1433, सीआईएसएफ कैंप, नेरला स्थित फैक्टरी में आग लग गयी थी। दमकल कर्मी फैक्टरी पहुंचे। एक्शन के दौरान बिल्डिंग का हिस्सा गिरने और आग की चपेट में आने से तीन दमकलकर्मी प्रवीन कुमार, मंजीत और विजेंद्र सिंह जख्मी हो गए थे।