किसानग्रेटर नोएडा

Greater Noida Authority News : “ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर ट्यूबवेल ऑपरेटरों का आक्रोश, समस्याओं के समाधान पर बनी सहमति, अनिश्चितकालीन धरना समाप्त”

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत ट्यूबवेल ऑपरेटरों की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आखिरकार समाप्त हो गया। दो दिन से जारी इस धरने में ट्यूबवेल ऑपरेटरों के प्रतिनिधि और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे। यह धरना विभिन्न मांगों और मुद्दों को लेकर था, जिनका समाधान अब निकट भविष्य में करने का आश्वासन दिया गया है।

प्रमुख मांगों पर बनी सहमति

धरने का नेतृत्व कर रहे आलोक नागर और नरेंद्र भाटी ने बताया कि ट्यूबवेल ऑपरेटरों की मुख्य मांगें जैसे कि समय पर वेतन का भुगतान, सभी कर्मचारियों को ESIC कार्ड की सुविधा, EPF का नियमित अंशदान, और दिवाली पर बोनस का प्रावधान जैसी समस्याएं प्रमुख थीं। इन मुद्दों पर प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द समाधान का वादा किया है।

इस बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, ओएसडी अभिषेक पाठक और सीनियर मैनेजर राजेश गौतम ने ऑपरेटरों की समस्याओं को ध्यान से सुना और इनका समाधान निकालने का प्रयास किया। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और सभी पक्षों ने समस्याओं के समाधान पर सहमति जताई।

संगठन और प्राधिकरण के बीच हुई बातचीत का परिणाम

धरना समाप्ति के मौके पर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास प्रधान ने बताया कि “हमारी पुरानी मांगों पर सहमति बन गई है और यह निश्चित किया गया है कि अब ट्यूबवेल ऑपरेटरों की सैलरी समय पर मिलेगी। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मचारियों को ESIC कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा, और साथ ही उनका EPF भी समय से और पूर्ण रूप से दिया जाएगा।”

साथ ही, करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने ऑपरेटरों के समर्थन में पत्र दिया। उन्होंने कहा कि “यदि समस्याएं हल नहीं हुईं, तो संगठन एक और बड़ा आंदोलन करेगा।”

जेम पोर्टल से जोड़ने और वेतन भुगतान के लिए सहमति

बैठक में ट्यूबवेल ऑपरेटरों की एक प्रमुख मांग थी कि वे सभी जेम पोर्टल से जोड़े जाएं और उनकी वेतन का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जाए। इस पर सहमति बन गई है और जल्द ही एक कमेटी गठित की जाएगी, जो इन मुद्दों को पूरी तरह लागू करेगी। इस पहल से न केवल ऑपरेटरों का वित्तीय हित सुरक्षित रहेगा, बल्कि उनकी कार्य स्थितियों में भी सुधार आएगा।

संगठन का अल्टीमेटम: भविष्य में और बड़ा आंदोलन संभव

हालांकि, सभी पक्षों ने सहमति जताई है, लेकिन संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों को जल्द से जल्द अमल में नहीं लाया गया, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा और करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर एकजुटता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रमुख लोगों की उपस्थिति

धरना स्थगित होने के अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. विकास चौधरी, प्रवीण भारतीय, आलोक नागर, बृजेश भाटी, कृष्णा नागर, लोकेश भाटी, बलराज हूण, विपिन कसाना, संजय कसाना, संदीप चंदीला, मनीष खारी, मास्टर वीर सिंह, ओम प्रकाश नगर, अखिल भाटी, सोनू मावी, जितेंद्र भाटी, दिलशाद, पिंटू भाटी, मनोज भाटी, दीपक यादव, मोहित भाटी, विनोद नागर, प्रमोद शर्मा, और देवा भाटी जैसे पदाधिकारी शामिल थे।

Tags GreaterNoida #RaftarToday #TubewellOperatorProtest #FarmersRights #KisanStruggle #WorkersUnity #NoidaAuthority #LabourRights #KisanMazdoorMorcha #CorruptionFreeIndia


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button