ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Delta 2 News : “सेक्टर डेल्टा 2 में आरडब्ल्यूए चुनाव का बिगुल बजा, नई वोटर लिस्ट के साथ तय हुई नामांकन और चुनाव की तिथियां”

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को सेक्टर डेल्टा 2 के चुनाव कार्यालय (एल 137) में आरडब्ल्यूए चुनाव समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पहले से तय चुनावी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नए दिशा-निर्देश और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। चुनाव कमेटी ने घोषणा की कि इस बार वोटर लिस्ट का विस्तार करते हुए पूर्व में बनाए गए सभी मतदाताओं को शामिल किया जाएगा और नवीनतम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

नामांकन और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

बैठक में तय किया गया कि 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में नामांकन प्रक्रिया आयोजित होगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी और पात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया के अगले चरण में 10 नवंबर 2024 को मतदान संपन्न किया जाएगा, जिसमें उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

सेक्टर वासियों से चुनाव में भागीदारी का निवेदन

चुनाव कमेटी अध्यक्ष उमेश भाटी (एडवोकेट) ने सेक्टर डेल्टा 2 के सभी निवासियों से अपील की कि वे अपनी कीमती वोट देकर चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं और सेक्टर के हित में सही प्रतिनिधियों का चयन करें। यह चुनाव सेक्टर के विकास और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक है, और सभी निवासियों की भागीदारी इस प्रक्रिया को और मजबूत करेगी।

टैग्स GreaterNoida #Delta2Election #RWAElection #CommunityElection #RaftarToday #VoteForBetter #GreaterNoidaUpdates #NoidaElection #CommunityParticipation #LocalGovernance #Delta2Community #RWAVoting #UmeshBhati #SectorDelta2 #RaftarNews #NoidaResidents #ElectionDay #CommunityCenter


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button