Tata Power News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास Tata Power का बड़ा निवेश, 550 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट, सोलर और पवन ऊर्जा से बनेगी हरित बिजली, हरित हवाई अड्डे की दिशा में एक बड़ा कदम
जेवर, रफ़्तार टुडे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के निकट नए और सस्टेनेबल विकास की एक और मजबूत कड़ी जुड़ने जा रही है। टाटा पावर ने एनआईए के साथ मिलकर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 550 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है, जो एयरपोर्ट के लिए पवन और सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ और हरित बिजली प्रदान करेगा। इस साझेदारी का उद्देश्य न केवल ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करना है, बल्कि हवाई अड्डे को पर्यावरण के अनुकूल और सस्टेनेबल बनाना भी है।
पवन और सौर ऊर्जा का संयोजन
इस नई पहल के तहत, टाटा पावर की सहयोगी कंपनी टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (टीपीटीसीएल) नोएडा एयरपोर्ट के लिए 10.8 मेगावाट पवन ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। इसके अलावा, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) 13 मेगावाट की ऑनसाइट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करेगी। इस प्रकार, टाटा पावर एयरपोर्ट की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए संपूर्ण अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदान करेगी।
समझौतों पर हस्ताक्षर और प्रमुख अधिकारी
नई दिल्ली में इस महत्वपूर्ण साझेदारी को अमलीजामा पहनाने के लिए पवन और सौर ऊर्जा के दो अलग-अलग बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर टाटा पावर के वरिष्ठ अधिकारी संजय बंगा, दीपेश नंदा, तरुण कटियार, एनआईए के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन और सीडीओ निकोलस शेंक सहित दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह साझेदारी हवाई अड्डे की ऊर्जा जरूरतों को स्वच्छ और सस्टेनेबल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
हरित हवाई अड्डे की दिशा में एक बड़ा कदम
इस परियोजना के तहत, टाटा पावर न केवल आवश्यक विद्युत बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगा बल्कि हवाई अड्डे के लिए 25 साल तक संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) सेवाएं भी प्रदान करेगा। टाटा पावर का यह प्रयास हवाई अड्डे की स्मार्ट और टिकाऊ ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा और इस क्षेत्र में विकास के साथ पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।
अधिकारियों के विचार
इस समझौते पर टिप्पणी करते हुए टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा, “टाटा पावर को अक्षय ऊर्जा एकीकरण में अग्रणी होने पर गर्व है। यह साझेदारी एनआईए को सस्टेनेबल ऊर्जा प्रदान करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” वहीं, एनआईए के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, “टाटा पावर के साथ हमारी यह साझेदारी एनआईए की स्थिरता यात्रा में एक बड़ा कदम है और इस परियोजना से हम पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा की बचत को प्राथमिकता दे सकेंगे।”
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़े और पाएं लेटेस्ट खबरें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 🛑
Raftar Today चैनल से जुड़ें
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
टैग्स #NoidaInternationalAirport #TataPower #GreenEnergy #RenewableEnergy #SolarEnergy #WindEnergy #UPDevelopment #SustainableAirport #GhaziabadNews #NoidaNews #RaftarToday #UPGovt #EnvironmentalProtection #EnergyInnovation