फरीदाबाद28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण्पाल गुर्जर ने कहा कि रोटरी क्लब सेवा भाव का दूसरा नाम है। देश विदेश में जब भी कोई आपदा-विपदा आयी है, इस संगठन ने दुनिया के सामने मानवता की मिसाल पेश की है। कोरोना काल में भी इस संगठन ने फरीदाबाद के लोगों को बचाने में जी जान से जुटा रहा। गुर्जर यहां मथुरा रोड मेवला महराजपुर स्थित रोजेला बैंक्वेट हाल में रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति के प्रथम प्रतिष्ठापन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने नया क्ल्ब बनाये जाने पर सभी रोटिरियन को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर काम करने की अपील की। कार्यक्रम में सहयोगी रोटरी क्लब मिडटाउन, रोजेला के विजय कपूर, अतुल गुप्ता, क्लब सचिव सुनील गुप्ता, संजय गांधी क्लब कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल क्लब मेम्बरशिप चेयर प्रदीप सिंघल को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 अनूप मित्तल, चार्टर प्रधान रो0 लव विज, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ सुब्रा, सुधीर मंगला, विनय भाटिया, रो0 नरेंद्र अग्रवाल, जगदीश सहदेव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन क्लब ट्रेनर रो0 संदीप सिंघल द्वारा किया गया। क्लब ने पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में रोटरी क्लब एंबुेंलस सेवा भी शुरू करने जा रहा है। साथ ही 365 गांवों में जरूरतमंदों को चश्में वितरित करेगा।