देशप्रदेश

Heavy vehicles coming into the city from Lalkuan, Seemapuri and Mohannagar leave after seeing the diversion plan | लालकुआं, सीमापुरी, मोहननगर से शहर में भारी वाहन लाने को डायवर्जन प्लान देखकर निकलें

गाजियाबाद21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गाजियाबाद पुलिस त्यौहारों के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर रही है। इससे बस, ट्रक और ऑटो प्रभावित होंगे। - Dainik Bhaskar

गाजियाबाद पुलिस त्यौहारों के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर रही है। इससे बस, ट्रक और ऑटो प्रभावित होंगे।

फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने गाजियाबाद में वाहनों की डायवर्जन स्कीम जारी कर दी है। ट्रैफिक डायवर्जन 29 अक्तूबर की सुबह से प्रारंभ होकर 7 नवंबर तक चलेगा। दरअसल, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन और भैयादूज पर शहर में जाम की स्थिति रहती है। जिन प्रमुख मार्केट्स में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ रहती है, वहां पुलिस ने वाहनों के संचालन की नई व्यवस्था बनाई है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ऐन वक्त पर डायवर्जन स्कीम में संसोधन हो सकता है। लोग किसी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। असुविधा होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर- 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं।
29 अक्तूबर से 7 नवंबर तक

  • लालकुआं से आने वाले बस-ट्रक हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से रोटरी गोलचक्कर, एएलटी होते हुए गंतव्य जाएंगे।
  • सीमापुरी, मोहननगर से आने वाले सभी प्रकार के ट्रक व अन्य भारी वाहन हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन, रोटरी गोलचक्कर, एएलटी होकर निकलेंगे।
  • मोहननगर से लालकुआं व लालकुआं से मोहननगर तक संचालित होने वाले ऑटो ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से आवागमन करेंगे।

2 नवंबर से 5 नवंबर तक

  • पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ व चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा की ओर चलने वाले सभी ऑटो का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button