देशप्रदेश

Preparation for Diwali Holidays – This week 30% more people will leave home for weekend walks | इस हफ्ते 30% ज्यादा लोग वीकेंड पर घूमने के लिए घर से निकलेंगे

  • Hindi News
  • National
  • Preparation For Diwali Holidays This Week 30% More People Will Leave Home For Weekend Walks

नई दिल्ली2 घंटे पहलेलेखक: अनिरुद्ध शर्मा

  • कॉपी लिंक
इस वर्ष तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र, कर्नाटक व गुजरात देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल हैं, जहां से सर्वाधिक टिकट बुक किए गए हैं। - Dainik Bhaskar

इस वर्ष तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र, कर्नाटक व गुजरात देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल हैं, जहां से सर्वाधिक टिकट बुक किए गए हैं।

दीपावली वाले हफ्ते में इस बार बीते वर्ष की तुलना में 30% ज्यादा लोग सप्ताहांत मनाने के लिए घरों से निकलने वाले हैं। ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म रेड बस पर दीपावली हफ्ते के लिए 42.50 लाख यात्रियों ने टिकट बुक कराए हैं। ये बुकिंग देश के 2.5 हजार बस ऑपरेटर व 21 रोडवेज निगमों के लिए की गई हैं। इसमें 42% टिकट मेट्रो व राजधानी शहरों से हैं जबकि बाकी अन्य शहरों से बुक की गई हैं।

इन बुकिंग के जरिये अगले सात दिनों के अंदर ये यात्री करीब 94 करोड़ किलोमीटर की यात्रा करेंगे। देश में सबसे ज्यादा यात्री बेंगलुरू से त्योहार व सप्ताहांत मनाने निकलेंगे। इस बार बेंगलुरू से हैदराबाद व चेन्नई के लिए सर्वाधिक टिकट बुक कराई गई हैं। इसके अलावा गोवा-पुणे, नागपुर-पुणे, कोलकाता-दुर्गापुर भी सबसे व्यस्त रूट रहेंगे जबकि बीते साल दीपावली वाले हफ्ते में चेन्नई से मदुरई व हैदराबाद से विजयवाड़ा रूट पर सबसे ज्यादा लोगों ने सफर किया था।

दिल्ली से गोरखपुर, विशाखापट्‌टनम-हैदराबाद रूट भी टॉप-5 रूट्स में शामिल थे। रेड बस के मुताबिक, इस बार सबसे छोटे रूट पर असम में गुवाहाटी में इंटरसिटी रूट के लिए 4.9 किलोमीटर (20 मिनट) के सफर के लिए तो सबसे लंबे रूट के रूप में बेंगलुरू से फलौदी (राजस्थान) के लिए 2086 किलोमीटर (37 घंटे) के सफर के लिए बुकिंग की गई है। रेड बस के सीईओ ने बताया कि देश के सभी रूटों पर अब बिना किसी प्रतिबंध के यातायात खोल दिए गए हैं।

तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र, कर्नाटक व गुजरात से सबसे ज्यादा टिकट
इस वर्ष तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र, कर्नाटक व गुजरात देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल हैं, जहां से सर्वाधिक टिकट बुक किए गए हैं। तमिलनाडु में चेन्नई से मदुरई, बेंगलुरू व कोयंबटूर रूट, महाराष्ट्र में पुणे से गोवा, नागपुर व मुंबई, आंध्र प्रदेश में हैदराबाद से विजयवाड़ा व बेंगलुरू, तेलंगाना में विशाखापट्‌टनम से विजयवाड़ा, बेंगलुरू से हैदराबाद, चेन्नई व कोयंबटूर और गुजरात में अहमदाबाद से राजकोट, सूरत व उदयपुर के लिए सर्वाधिक टिकट बुक की गई हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button