IEC College News : आई ई सी प्रीमियर लीग सीजन-3 का भव्य शुभारंभ, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 28 स्कूलों की टीमों ने लिया हिस्सा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आई ई सी कॉलेज में आयोजित आई ई सी स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत आई ई सी प्रीमियर लीग सीजन-3 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ। इस स्पोर्ट्स मीट में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 28 स्कूलों की क्रिकेट टीमों और 16 स्कूलों की खो-खो टीमों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल अधिकारी लक्ष्य राज त्यागी, संस्थान के एक्जीक्यूटिव निदेशक प्रो. सुनील कुमार, निदेशक प्रो. विनय गुप्ता, और फार्मेसी निदेशक भानु प्रताप सिंह सागर ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का स्वागत किया और खेल भावना को जीवन में सफलता के लिए प्रेरक बताया।
खेल और प्रतियोगिता का स्वरूप
मुख्य संयोजक प्रो. नुरुल हसन ने जानकारी दी कि प्रीमियर लीग में क्रिकेट और खो-खो के नॉकआउट मैच आयोजित किए जा रहे हैं।
क्रिकेट मुकाबले: 28 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।
खो-खो मुकाबले: 16 स्कूलों की छात्रा टीमें शामिल हैं।
टूर्नामेंट के दौरान क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल, और फाइनल मुकाबले 29 दिसंबर से आयोजित होंगे।
प्रतियोगिता का समापन 3 जनवरी 2025 को होगा।
प्रत्येक दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
पहले दिन के रोमांचक मैचों का परिणाम
पहले दिन हुए क्रिकेट मैचों में निम्नलिखित स्कूलों ने हिस्सा लिया:
- अमीचंद इंटर कॉलेज, कासना बनाम ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बनाम नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, साकीपुर
- जेएमएस पब्लिक स्कूल बनाम किसान आदर्श इंटर कॉलेज, दनकौर
- राजबाला स्प्रिंग एकेडमी, सिकंदराबाद बनाम श्री घनश्याम इंटर कॉलेज, दुजाना
विजेता टीमें:
ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल
नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, साकीपुर
जेएमएस पब्लिक स्कूल
विजेता टीमों के चुनिंदा खिलाड़ियों को “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सफल आयोजन का श्रेय
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की भारी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के एडमिशन अधिकारी प्रो. नुरुल हसन, रोजगार अधिकारी प्रो. शरद माहेश्वरी, खेल अधिकारी प्रो. विनोद कुमार, और दिनेश मडवाल का विशेष योगदान रहा।
आयोजन की समाप्ति
आई ई सी प्रीमियर लीग सीजन-3 ने खिलाड़ियों में उत्साह और खेल भावना का संचार किया। खेल अधिकारी और आयोजकों ने इसे भविष्य के खेल आयोजनों के लिए प्रेरणादायक बताया।
टैग्स IECPremierLeague #GreaterNoida #CricketTournament #SchoolSports #RaftarToday #KhoKhoCompetition #SportsInEducation #NoidaNews #StudentAthletics
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)