नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी में दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक रुक-रुककर चलता दिखाई दिया। बाहरी रिंग रोड, रिंग रोड, मथुरा रोड, विकास मार्ग आदि पर जाम लगता रहा। इस दौरान पांच मिनट का सफर तय करने में 15 मिनट का समय लगा। आश्रम चौक, आईटीओ लालबत्ती पर वेटिंग टाइम 10 से 15 मिनट तक बढ़ गया। प्रमुख बाजारों में बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से पहुंचे।
कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, करोलबाग आदि बाजारों के आसपास अवैध पार्किंग से वाहनों की कतारें दिखीं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने टि्वटर हैंडल समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया। सुबह बारापुला, बुराड़ी, नजफगढ़ रोड आदि पर ट्रैफिककर्मी जाम खुलवाने और खराब वाहनों को एक तरफ करते दिखाई पड़े। थोक बाजारों जैसे सदर बाजार, भागीरथी पैलेस, चांदनी चौक और गांधी नगर के आसपास वाहनों की रफ्तार थम गई।