गुरुग्राम21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- सात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, गूगल-पे, फोन-पे व पेटीएम के जरिए खाते में ट्रांसफर कराए रुपए
सुशांत लोक थाना क्षेत्र में कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी से सात लोगों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने अधिकारी से गूगल-पे, फोन-पे व पेटीएम के माध्यम से 2.13 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। वारदात के बाद पीड़ित अपने घर चली गई। अगले दिन सुशांत लोक थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से दुर्गापुरी शाहदरा निवासी युवती नितीश राणा ने बताया कि वह फर्न्स एंड पेटल कंपनी में क्वालिटी लीडर है और उनकी ड्यूटी गुरुग्राम के सेक्टर-44 में है। दिवाली की शाम करीब सवा 6 बजे वह छुट्टी के बाद पैदल अपने घर जाने के लिए हुडा सिटी सेंटर की तरफ जा रही थी। अपैरल हाउस के पास सर्विस रोड पर सात युवक आए, जिसमें से तीन युवक पीछे रुक गए। चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसका पर्स व लैपटॉप छीन लिया। पर्स में जांच के बाद उन्हें 500 रुपए मिले। 500 रुपए व लैपटॉप लेकर आरोपी जाने लगे तो नितीश राणा ने उनसे लैपटॉप वापस मांग लिया।
आरोप है कि लैपटॉप मांगते ही सातों युवकों ने उन्हें घेर लिया और चाकू की नोक पर लेते हुए उनका मोबाइल छीन लिया। उनसे गूगल-पे, फोन-पे व पेटीएम के माध्यम से करीब 2.13 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। वारदात के बाद आरोपी उसे मोबाइल देकर फरार हो गए। इस घटना के बाद उसने अपने बैंक अकाउंट ब्लॉक करा दिए और डर के मारे वह अपने घर चली गई। अगले दिन वह सुशांत लोक थाने गई, जहां पुलिस को वारदात की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के बाद आसपास कंपनियों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली। सीसीटीवी में वारदात नजर आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।