- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- The Absconding Accused Arrested In The Case Of Attempt To Murder, Was Trying To Escape To Haridwar
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी पेशेवर अपराधी है, जिस पर बहादुरगढ़ हरियाणा में हत्या समेत अन्य मुकदमे हैं। इसकी पहचान नमन शर्मा उर्फ सन्नी (37) के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक 6 नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे एच ब्लॉक जहांगीर पुरी से एक शख्स को गोली मार देने की सूचना मिली। घायल समसुदीन (22) को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है।
मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के दौरान आरोपी के बारे में जानकारी जुटायी। पता चला वह घटना के बाद से फरार है। टैकनीकल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने महज चार घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया। इसे जीटी करनाल रोड़ से पकड़ा गया। वह पकड़े जाने से बचने के लिए हरिद्वार भागने की फिराक में था।