दादरीताजातरीन

Apna Adhikar Janhit Society News : एनसीसी में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले मीत राठी का हुआ सम्मान, "अपना अधिकार जनहित समिति" ने किया सम्मानित, घटना में शहीदों को याद किया गया Replace R

दादरी में पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को पुष्पअर्पित व मौन धारण करके याद किया

दादरी, रफ़्तार टुडे। एनसीसी (NCC) में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले मीत राठी (Meet Rathi) का “अपना अधिकार जनहित समिति” द्वारा उनके घर जाकर सम्मान किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने मीत को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मीत ने अपने परिवार, विशेष रूप से अपनी दादी, पिता अरुण राठी और माता सविता राठी को अपनी सफलता का श्रेय दिया।

मीत राठी को डीजी एनसीसी मेडल से किया गया सम्मानित

मीत राठी को डीजी एनसीसी (लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह) द्वारा “डीजी मेडल” से सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि पूरे उत्तर प्रदेश निदेशालय से केवल 7 कैडेट्स को यह सम्मान मिला, और जेडी/जेडब्ल्यू (JD/JW) कैटेगरी से मीत अकेले कैडेट थे जिनकी इस प्रतिष्ठित पदक के लिए अनुशंसा की गई।

एनसीसी में शानदार उपलब्धियां

मीत राठी ने एनसीसी के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें शामिल हैं:

यूपी निदेशालय लाइन एरिया के ब्रीफ़र के रूप में चयनित
आईजीसी (IGC) में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुलभ सोनम द्वारा सम्मानित
सांस्कृतिक कार्यक्रम में RDC (Republic Day Camp) के लिए चयनित
यूपी निदेशालय समूह नृत्य के मुख्य नर्तक के रूप में चयनित
थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी के घर विशेष आमंत्रण पर गए
सीओएएस (COAS) से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया
डीजी एनसीसी (लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह) के घर आमंत्रण पर गए
भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के साथ चाय पार्टी का सम्मान मिला
2300 कैडेट्स में से भारत की सर्वश्रेष्ठ 35 डांसर्स टीम में चयनित हुए
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर जाकर उनके सामने प्रस्तुति दी
प्रधानमंत्री रैली के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया

JPEG 20250214 083929 4602636041877516856 converted
“अपना अधिकार जनहित समिति” ने किया सम्मानित, घटना में शहीदों को याद किया गया

समिति के पदाधिकारियों ने दी बधाई

इस सम्मान समारोह में एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय, एडवोकेट ललित शिशोदिया, वंदना शर्मा, कुलदीप ठाकुर, अभय पटेल, अंकुश शर्मा, कविता शर्मा, शरद शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

“अपना अधिकार जनहित समिति” के पदाधिकारियों ने मीत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

भविष्य में नई ऊंचाइयां छूने की कामना

JPEG 20250214 083929 164113493922206876 converted 1
“अपना अधिकार जनहित समिति” ने किया सम्मानित, घटना में शहीदों को याद किया गया

मीत राठी की यह उपलब्धियां देश के युवा एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। समिति और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।

👉 #MeetRathi #NCC #DGMedal #RepublicDayCamp #PMRally #COAS #RaftarToday

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
📲 Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

📢 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button