गौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : शिक्षकों की मांगों की गूंज!, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की दनकौर ब्लॉक बैठक में उठी पुरानी पेंशन, मानदेय और अन्य समस्याओं की आवाज़

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर एक बार फिर शिक्षकों ने अपनी आवाज़ बुलंद की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, दनकौर ब्लॉक कार्यकारिणी की मासिक बैठक 10 मार्च 2025 को प्राथमिक विद्यालय सक्का में आयोजित की गई।

इस बैठक में मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी और जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा की उपस्थिति विशेष रूप से रही। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक गौरी दत्त शर्मा ने की, जिन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने पर ज़ोर दिया।

बैठक की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवनीत तिवारी द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों और पदाधिकारियों के चादर, शॉल, पट्टा, माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत से हुई। माहौल में शिक्षक एकता और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष का संकल्प स्पष्ट रूप से झलक रहा था।


शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत चर्चा

बैठक में शिक्षकों की कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर गहन मंथन किया गया, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, प्रोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान, कैशलेस स्वास्थ्य बीमा, मानव संपदा पोर्टल पर शुद्धिकरण, शिक्षकों के लिए मानदेय सुधार जैसी मांगें मुख्य रूप से रहीं।

JPEG 20250311 110651 7403952023782281851 converted
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की दनकौर ब्लॉक बैठक में उठी पुरानी पेंशन

ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान और मंत्री रामकुमार शर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि 15 मार्च के होली अवकाश को लेकर भी शिक्षकों की नाराजगी है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के बावजूद उचित मानदेय न मिलने पर शिक्षकों में असंतोष देखा गया। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान तुरंत किया जाए

जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि होली के बाद इन सभी मुद्दों को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर ठोस समाधान निकाला जाएगा


एचआरए विसंगति को लेकर मिलेगा समाधान

बैठक में सबसे अधिक चर्चा एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) की विसंगति को लेकर रही। कई शिक्षकों ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताई।

मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि एचआरए की विसंगति को दूर करने के लिए वे स्वयं वित्त सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार से मिलेंगे और इस मामले का जल्द समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि संघ हमेशा शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगा

JPEG 20250311 110651 2124344121181570810 converted
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की दनकौर ब्लॉक बैठक में उठी पुरानी पेंशन

बैठक में कौन-कौन रहा शामिल?

इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ संगठन की मजबूती को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में निम्नलिखित शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे—

मंडल मंत्री, मेरठ मंडल: मेघराज भाटी
जिला संरक्षक: अशोक शर्मा
जिला अध्यक्ष: प्रवीण शर्मा
जिला मंत्री: गजन भाटी
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष: बलेराम नागर, ब्रजेशपाल सिंह, सरिता यादव, प्रीति पाण्डेय, अतुल उपाध्याय
जिला संगठन मंत्री: राजीव शर्मा, माला बजाज
ब्लॉक संरक्षक: ज्योतिर्मय पाण्डेय
ब्लॉक अध्यक्ष: सतीश पीलवान
ब्लॉक मंत्री: रामकुमार शर्मा
ब्लॉक कोषाध्यक्ष: निर्मला त्यागी
ब्लॉक संयुक्त मंत्री: प्रदीप आर्य
ब्लॉक अकाउंटेंट: धीरज शर्मा
ब्लॉक आय व्यय निरीक्षक: अर्चना सक्सेना
ब्लॉक उपाध्यक्ष: विनीत रावत, शौकत अली, देवीराम शर्मा
ब्लॉक संगठन मंत्री: वीर सिंह, कपिल भाटी, नवनीत तिवारी, राजन मलिक, प्रतिभा अवस्थी
ब्लॉक प्रचार मंत्री: दीप्ति यादव, सुदर्शन शर्मा
ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य: आरती कुलश्रेष्ठ, लक्ष्मी गुरु रानी, अरुण नाथ तिवारी
संघनिष्ठ सदस्य: अजीत नागर, श्याम सिंह विकल, ममता चौधरी, चारुल शर्मा, लता कनौजिया, नीरा भटनागर
रिटायर्ड शिक्षक: शिव दत्त शर्मा


शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी

बैठक के समापन के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए संगठन पूरी ताकत से संघर्ष करेगा

शिक्षकों ने भी इस बैठक में एकमत से संकल्प लिया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगतियों का समाधान और अन्य मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा

संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र विचार करने की अपील की और कहा कि अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो शिक्षक बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे


रफ़्तार टुडे से जुड़े रहें, अपडेट्स पाएं

Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


(#Hashtags) #PrimaryTeachers #UPTeachers #Dankoaur #TeachersUnion #OldPension #HRA #UPPoliceExam #Education #GreaterNoida #TeachersMeeting #SalaryHike #CashlessInsurance #GovtTeachers #ShikshakSangh #TeacherRights #PensionDemand #UPGovernment #TeachersForRights

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button