ताजातरीनप्रदेश

Ncweb Second Cutoff : 4 To 5 Percent Drop In B.com And 4 Percent In Ba Program – एनसीवेब की दूसरी कटऑफ : बीकॉम में 4 से 5 और बीए प्रोग्राम में 4 फीसदी की गिरावट

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने अपने 26 कॉलेज सेंटरों के लिए दूसरी कटऑफ जारी कर दी है। इसमें मिरांडा व हंसराज कॉलेज में बीकॉम व बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस), बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस) कांबिनेशन में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिले बंद हो गए हैं। बीकॉम की कटऑफ में 4 से 5 और बीए प्रोग्राम कांबिनेशन की कटऑफ में 4 फीसदी की गिरावट की गई है। इस कटऑफ के आधार पर दाखिले की शुरुआत 10 नवंबर से होगी।
एनसीवेब में भी डीयू की तरह ही ह्यूमैनिटीज पाठ्यक्रमों की ओर छात्राओं का रुझान दिख रहा है। मिरांडा हाउस कॉलेज ने बीकॉम कोर्स में ओबीसी और एससी श्रेणी की कटऑफ में 0.50 फीसदी की गिरावट की है। आर्थिक पिछड़े वर्ग के लिए कटऑफ पहले की तरह 86 फीसदी ही रखी है। सभी 26 कॉलेजों ने दिव्यांग छात्राओं की श्रेणी में 5 फीसदी की गिरावट कर एक समान 55 फीसदी जारी की है। दूसरी कटऑफ में जीसस एंड मैरी कॉलेज ने सामान्य श्रेणी के लिए बीकॉम की सबसे अधिक 82 फीसदी, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लक्ष्मीबाई ने 80 फीसदी, मैत्रेयी कॉलेज ने 81 फीसदी कटऑफ जारी की है।
बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस) कांबिनेशन की सामान्य श्रेणी के लिए जीसस एंड मैरी, दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज नेे सबसे अधिक 82 फीसदी कटऑफ जारी की हैै। दिव्यांग व एसटी श्रेणी के लिए सभी सेंटरों नेे इस कोर्स के लिए एक समान 55 फीसदी कटऑफ निकाली है। बीए प्रोग्राम हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस कोर्स कांबिनेशन के लिए सर्वाधिक 81 फीसदी कटऑफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय, जीसस एंड मैरी कॉलेज ने जारी की है।
इस कोर्स में दिव्यांग श्रेणी व एसटी श्रेणी के लिए सभी सेंटरों ने एक समान 55 फीसदी कटऑफ निकाली है। डीयू के दाखिला पोर्टल व एनसीवेब की वेबसाइट पर विस्तृत कटऑफ देखी जा सकती है।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने अपने 26 कॉलेज सेंटरों के लिए दूसरी कटऑफ जारी कर दी है। इसमें मिरांडा व हंसराज कॉलेज में बीकॉम व बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस), बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस) कांबिनेशन में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिले बंद हो गए हैं। बीकॉम की कटऑफ में 4 से 5 और बीए प्रोग्राम कांबिनेशन की कटऑफ में 4 फीसदी की गिरावट की गई है। इस कटऑफ के आधार पर दाखिले की शुरुआत 10 नवंबर से होगी।

एनसीवेब में भी डीयू की तरह ही ह्यूमैनिटीज पाठ्यक्रमों की ओर छात्राओं का रुझान दिख रहा है। मिरांडा हाउस कॉलेज ने बीकॉम कोर्स में ओबीसी और एससी श्रेणी की कटऑफ में 0.50 फीसदी की गिरावट की है। आर्थिक पिछड़े वर्ग के लिए कटऑफ पहले की तरह 86 फीसदी ही रखी है। सभी 26 कॉलेजों ने दिव्यांग छात्राओं की श्रेणी में 5 फीसदी की गिरावट कर एक समान 55 फीसदी जारी की है। दूसरी कटऑफ में जीसस एंड मैरी कॉलेज ने सामान्य श्रेणी के लिए बीकॉम की सबसे अधिक 82 फीसदी, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लक्ष्मीबाई ने 80 फीसदी, मैत्रेयी कॉलेज ने 81 फीसदी कटऑफ जारी की है।

बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस) कांबिनेशन की सामान्य श्रेणी के लिए जीसस एंड मैरी, दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज नेे सबसे अधिक 82 फीसदी कटऑफ जारी की हैै। दिव्यांग व एसटी श्रेणी के लिए सभी सेंटरों नेे इस कोर्स के लिए एक समान 55 फीसदी कटऑफ निकाली है। बीए प्रोग्राम हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस कोर्स कांबिनेशन के लिए सर्वाधिक 81 फीसदी कटऑफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय, जीसस एंड मैरी कॉलेज ने जारी की है।

इस कोर्स में दिव्यांग श्रेणी व एसटी श्रेणी के लिए सभी सेंटरों ने एक समान 55 फीसदी कटऑफ निकाली है। डीयू के दाखिला पोर्टल व एनसीवेब की वेबसाइट पर विस्तृत कटऑफ देखी जा सकती है।

Source link

Related Articles

Back to top button