नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बरामद कैप्सूल से 5380 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद हुआ है।-फाइल फोटो
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 2.6 करोड़ के गोल्ड पेस्ट के साथ 5 युवकों को पकड़ा है। सभी युवक मणिपुर के रहने वाले हैं और इनसे कुल 15 कैप्सूल बरामद हुए हैं। सभी ने तीन-तीन कैप्सूल अपने गुप्तांगों में छिपा रखे थे। बरामद कैप्सूल से 5380 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद हुआ है।
कस्टम विभाग, प्रिवेंटिव के अधिकारियों के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि 5 नवंबर को इंफाल से आने वाली एक उड़ान में कुछ युवक तस्करी कर सोना लेकर आ रहें हैं। पूर्व में भी कुछ तस्कर गुप्तांगों में कैप्सूल में गोल्ड पेस्ट छिपाकर ला चुकें हैं।
आरोपियों का पूर्व रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है
सूचना के आधार पर कस्टम ने इम्फाल से आने वाली उड़ान से आने वाले पांच युवकों को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। जांच में उनके पेट के निचले हिस्से में कुछ कैप्सूल दिखे। मेडिकल में पुष्टि होने के बाद पहले उन्हें जमकर खाना खिलाने के बाद पानी पिलाया। इसके बाद उनके शरीर से कैप्सूल निकाले गए। कस्टम विभाग के मुताबिक आरोपियों का पूर्व रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।