देशप्रदेश

Protest against the demand to open Delhi University | दिल्ली विश्वविद्यालय खोलने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली विश्वविद्यालय खोलने की मांग को लेकर एक बार फिर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को डीयू नार्थ कैंपस के बाहर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, क्रांतिकारी युवा संगठन सहित अन्य संगठनों ने कैंपस पूरी तरह खोलने की मांग दोहराई। कॉलेजों और विश्वविद्यालय को पुनः खोलने की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आयोजन किया।

साउथ कैंपस स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्राओं ने भी कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि डीयू में शिक्षण कार्य अब भी ऑनलाइन मोड में ही किया जा रहा है, जबकि अन्य सभी प्रशासनिक कार्य ऑफलाइन किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय बंद होने के चलते छात्रों को कक्षाएं, अध्ययन सामग्री आदि प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की चिंताओं की अनदेखी कर रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button