Paramount Golf Forests News : पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में बदहाल सुरक्षा और मेंटेनेंस से नाराज लोग, बिल्डर और PA के खिलाफ फूटा गुस्सा, सोसाइटी में सुरक्षा नाम की कोई चीज़ नहीं, गार्ड्स सिर्फ नाम के हैं! RWA/AOA गठन की उठी मांग
"सोसाइटी में भगवान भरोसे सिक्योरिटी, बंदरों और कुत्तों के आतंक के बीच फंसे लोग, बिल्डर का PA बना 'फॉल्स प्रॉमिस एक्सपर्ट'", बिल्डर की 'कुत्तों और बंदरों' की सेना, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई प्लान नहीं!

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी इन दिनों सुरक्षा और मेंटेनेंस की बदहाली को लेकर सुर्खियों में है। यहां रहने वाले लोग बिल्डर और उनके पर्सनल असिस्टेंट (PA) की लापरवाहियों से तंग आ चुके हैं। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी की सिक्योरिटी व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है, मेंटेनेंस पूरी तरह फेल हो चुका है और बिल्डर झूठे वादों से लोगों को गुमराह कर रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के गठन की मांग को लेकर आवाज उठानी शुरू कर दी है।
सोसाइटी में सुरक्षा नाम की कोई चीज़ नहीं, गार्ड्स सिर्फ नाम के हैं!
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के निवासी अरविंद अहलावत ने नाराजगी जताते हुए कहा,
“बिल्डर ने हमारी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। सिक्योरिटी गार्ड्स न के बराबर हैं, जो हैं भी वो सिर्फ मेहमानों की तरह आते हैं। अगर कोई अनहोनी हो जाए, तो कोई देखने वाला नहीं होगा। बिल्डर और उनके PA के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, FIR दर्ज होनी चाहिए।”
सोसाइटी के महेश शर्मा ने तंज कसते हुए कहा,
“हमारी सोसाइटी के भगवान तो भोलेनाथ हैं, जो रावण जैसे लोगों को भी वरदान दे देते हैं। बिल्डर और उनके लोग फर्जी वादों से लोगों को लुभाते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।”

‘फॉल्स प्रॉमिस एक्सपर्ट’ निकला बिल्डर का PA, 2.5 महीने बाद भी नहीं हुआ कोई सुधार
निवासी अरुण सिन्हा ने बिल्डर और उनके PA पर झूठे वादों का आरोप लगाते हुए कहा,
“बिल्डर के PA ने हमें वादा किया था कि एक हफ्ते में डॉग कैचर सभी गेटों पर लगाए जाएंगे। लेकिन 2.5 महीने बीत चुके हैं और अब तक कोई डॉग कैचर नहीं आया। ये लोग बस झूठे वादे करने में माहिर हैं, काम के नाम पर कुछ नहीं करते।”
मेंटेनेंस एजेंसियों पर भी सवाल, लोगों को हो रही भारी दिक्कत
सोसाइटी में मेंटेनेंस को लेकर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। निवासियों का कहना है कि जो एजेंसियां मेंटेनेंस का काम देख रही हैं, वो पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं।
भूमिका तिवारी ने कहा,
“SIS और CBRE मेंटेनेंस एजेंसियां सिर्फ नाम की हैं। इन्हें जो काम सौंपा गया था, वो ठीक से नहीं हो रहा। सिक्योरिटी की हालत खराब है, कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ गया है और साफ-सफाई की व्यवस्था भी लचर है। अब हमें कड़े कदम उठाने होंगे।”

बिल्डर की ‘कुत्तों और बंदरों’ की सेना, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई प्लान नहीं!
निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में जगह-जगह आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लेकिन बिल्डर इस समस्या को हल करने के बजाय सिर्फ झूठे वादे करता जा रहा है।
प्रमोद अग्रवाल ने कहा,
“अब न तो NDS सिक्योरिटी को हटाने वाले आगे आ रहे हैं और न ही नई SIS सिक्योरिटी लाने का कोई प्लान है। बिल्डर सिर्फ वादे करता जा रहा है और पांच साल से हम ठगे जा रहे हैं।”
एडवोकेट कृतिका चौधरी ने कहा,
“कुछ जगहों पर NDS सिक्योरिटी तो कुछ जगहों पर SIS के गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि बिल्डर की चाल है कि NDS को फिर से वापस लाया जाए।“
अब लोग RWA गठन की मांग को लेकर एकजुट, जल्द होगा बड़ा ऐलान
निवासियों ने अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के गठन की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही RWA / AOA नहीं बना, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कृष्णा गड़कर ने कहा,
“अब बहुत हो चुका! हमें बिल्डर की मनमानी से छुटकारा चाहिए। हमें एक मजबूत RWA की जरूरत है, जो हमारी समस्याओं को हल कर सके। अगर प्रशासन ने जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया, तो हम धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।”
निवासियों का ऐलान – संघर्ष होगा तेज, अब बिल्डर को देना होगा जवाब

सोसाइटी के लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर बिल्डर ने जल्द ही सुधार नहीं किया, तो वे आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि अब चुप बैठने का वक्त नहीं है, बल्कि एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है।
प्रमुख मांगें:
✔️ सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाए।
✔️ सिक्योरिटी गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए और उनकी ड्यूटी ठीक से लगाई जाए।
✔️ आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से बचाव के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
✔️ मेंटेनेंस एजेंसियों की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए।
✔️ RWA का गठन तुरंत किया जाए, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।
#GreaterNoida #RaftarToday #ParamountGolfForest #SecurityIssue #FalsePromises #ResidentWelfare #RWAFormation #BuilderNegligence #MaintenanceFailure #ResidentUnity #GreaterNoidaExtension
📢 Raftar Today WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)